Aaj Ka Rashifal: आज वृषभ, तुला समेत इन राशि वालों की हो सकती है तरक्की, पढ़ें दैनिक राशिफल
Aaj Ka Rashifal: आज वृषभ, तुला समेत इन राशि वालों की हो सकती है तरक्की, पढ़ें दैनिक राशिफल
16 May 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 16 मई को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी और गुरुवार तिथि है. इस दिन मघा नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग रहने वाला है. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
16 May 2024 Ka Rashifal : जानिए सभी राशियों के आज का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपको परिवार के सदस्यों की आरे से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. बिजनेस को लेकर बना रहे किसी नई योजना को कुछ दिन के लिए स्थगित करना बेहतर होगा. आपके मनमाने व्यवहार के कारण पिताजी आपसे नाराज हो सकते हैं. सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा.
वृषभ राशि
आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बहसबाजी हो सकती है, जिसको लेकर जीवनसाथी से भी कुछ अनबन हो सकती है. कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारी के अनुसार कार्य करना होगा. नौकरीपेशा लोग आज कुछ परेशान हो सकते हैं. परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सफलता मिलने की पूरी संभावना है.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. संतान पक्ष से आपको खुशखबरी मिल सकती है. वह आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. पारिवारिक समस्याओं को लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे. किसी को धन उधार देने से बचें, वापस आने की संभावना कम है. आप अपनी शारीरिक समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, वरना बाद में वह बढ़ सकती हैं.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरपूर रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपके साथी आपके विरुद्ध योजना बना सकते हैं. जीवनसाथी की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है. घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आप अपनी ऊर्जा को सही काम में लगाएं. यदि आपने कहीं लोन अप्लाई किया था, तो वह उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहने वाला है. आप किसी नए घर की खरीदारी की योजना बना सकते हैं. आपके शत्रु आपके काम में रोड़ा अटकाएंगे. संतान की पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए उन्हें समय दें. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है.
कन्या राशि
आज आपको कोई मनवांछित लाभ मिल सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है. आप व्यवसाय में किसी और काम की भी योजना बना सकते हैं. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. परिवार के सदस्यों की भावनाओं का पूरा सम्मान करना होगा.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपको अपने आवश्यक कामों पर ध्यान देना होगा. लंबे समय बाद आपका कोई मित्र मुलाकात करने आ सकता है. आपको सम्मान की प्राप्ति होगी. आपके मन में आत्मनिर्भर होने की भावना बनी रहेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोगों की बॉन्डिंग और गहरी होगी, जिस कारण आपके रिश्ते में चल रही दूरियां भी समाप्त होगी.
वृश्चिक राशि
आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. आपका मनोबल ऊंचा रहेगा. आपके काम की गति तेज रहेगी, जिस कारण आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं. आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. आपको अपने आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा. करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ मिला जुला रहने वाला है. काम की अधिकता होने के कारण आप परेशान रहेंगे. ऑनलाइन काम कर रहे लोगों के साथ कोई धोखा हो सकता है. जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.
मकर राशि
आज आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे. आपकी सलाह लोगों के खूब काम आएगी. अत्यधिक काम के कारण आप थकान महसूस करेंगे. आपको वाहन प्रयोग में सावधानी बरतने की जरूरत है. किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते है, जिससे आपके मन में चल रही समस्याएं दूर होंगी.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों वाला रहेगा. राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने साथियों से सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि आपके भाई या बहन के खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं. आपको बिजनेस में कोई बड़ा बदलाव सोच विचार कर ही करना होगा. वरना बाद में वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है.
मीन राशि
आज आप कोई भी कार्य सावधानी से करें. कार्यक्षेत्र में किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाना नुकसादेय हो सकता है. आपके जूनियरों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है. परिवार में जीवनसाथी की सलाह आपके खूब काम आएगी. कोई धन संबंधित मामला सुलझ सकता है. किसी से कोई वादा सोच विचार कर ही करें.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0