संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव….
संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव….
गाजीपुर ।
जनपद के शादियाबाद थाना क्षेत्र के सरायगोकुल गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता आरती राजभर (22)पत्नी जयहिन्द राजभर ने शुक्रवार को सुबह फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है । वही मायके वालो ने हत्या का आरोप लगाया है ।
जानकारी के अनुसार शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी मे आए दिन तू-तू मै-मै होने लगी थी । जिसके कारण दोनों में अनबन होने पर वह अपने मायके चली गई थी । तब मायके पक्ष के लोगों ने थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था ।
जिस मामले के तहत एक माह पूर्व ही परामर्श केंद्र गाजीपुर में दोनों पति-पत्नी में समझौता कराकर आरती को उसके ससुराल विदा किया गया था ।
प्राप्त जानकारी अनुसार मरदह थाना क्षेत्र के पलही बोगना निवासी गुड्डू राजभर ने अपनी पुत्री आरती की शादी 29 मई 2021 को शादियाबाद थाना क्षेत्र के सरायगोकुल गांव निवासी जयहिंद राजभर पुत्र स्वर्गीय शिवराम राजभर से की थी । मृतका के पति जयहिंद राजभर अपने नाना शादियाबाद थाना क्षेत्र के सरायगोकुल गांव निवासी श्रीराम राजभर के यहां बचपन से रहता था और उसकी शादी भी यही से हुई थी । उसके नाना श्रीराम राजभर थाने मे होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं ।
दोनो पक्षों में दर्जनो बार पंचायत समझौते के बाद भी पति-पत्नी में सहमति नहीं होने पर थाना में मायके पक्ष के लोगों ने दहेज उत्पीड़न का प्रार्थना पत्र दिया गया था ।
जिस मामले में धारा 156 (3 ) के तहत एक माह पूर्व परामर्श केंद्र गाज़ीपुर में दोनों पति पत्नि में समझौता करने के बाद पति जयहिंद राजभर , नाना होमगार्ड श्रीराम राजभर , सास गोदावरी देवी , ननद प्रतिभा आदि के सुपुर्दएगी में आरती को ससुराल भेजा गया था ।
लेकिन ससुराल में दहेज उत्पीड़न और गृह कलह का मामला थमा नहीं और मृतका आरती राजभर के साथ मारपीट गाली गलौज करते रहे। हाल ही में बुधवार के दिन पति द्वारा मारपीट भी की गई थी। जिसमें मायके पक्ष के लोगों ने वहां जाकर समझा बुझाया और फिर घर लौटे आए ।
गुरुवार की रात्रि को पति-पत्नी मे फिर तू-तू मै-मै हुई । जिसके कारण वह शुक्रवार की सुबह खिड़की में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
मृतका के पिता गुड्डू राजभर ने यह आरोप लगाया है कि मेरी बेटी की हत्या कर खिड़की में लटका दिया गया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
इस संबंध में शादियाबाद थानाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार बरवार ने बताया कि मायके पक्ष के तहरीर पर पति सहित आधा दर्जन लोगो पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0