ghazipur : गाज़ीपुर चंद्रा कॉलोनी, पीरनगर के गलियो और सड़को पर जलती रहती है दिनों रात स्ट्रिट लाइट्स सो रहा प्रशासन
ghazipur : गाज़ीपुर चंद्रा कॉलोनी, पीरनगर के गलियो और सड़को पर जलती रहती है दिनों रात स्ट्रिट लाइट्स सो रहा प्रशासन
गाजीपुर: गाजीपुर के चन्द्रा कॉलोनी पीरनगर में स्ट्रीट लाइट दिन में सूर्य की रोशनी में भी प्रकाश दे रही हैं। इससे न केवल बिजली की बर्बादी हो रही है। बल्कि नपा पर अतिरिक्त बिल का भार भी बढ़ रहा है। स्ट्रीट लाइट चालू व बंद करने की जिम्मेदारी बिजली विभाग के पास है, लेकिन विभाग के कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं देते। जिससे दिन में स्ट्रीट लाइट जलती रहती है। बिजली बर्बादी के साथ लाइट जल्दी खराब हो जाती है। इससे नपा पर न केवल आर्थिक बोझ बढ़ जाता है, बल्कि गली मोहल्लों में लाइट खराब होने से कई माह तक अंधकार रहता हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नगर पालिका परिषद की ओर से शहर की स्ट्रीट लाइट बंद व चालू करने के लिए कई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके बाद भी पूरे दिन बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट जलती रहती हैं। जिसकी वजह से पालिका पर भी बिजली का बिल का भार बढ़ रहा है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0