जम्मू-पुंछ NH पर बड़ा हादसा, खाई में गिरी यूपी की बस, 15 यात्रियों की मौत, 40 घायल
जम्मू-पुंछ NH पर बड़ा हादसा, खाई में गिरी यूपी की बस, 15 यात्रियों की मौत, 40 घायल
Jammu News: जम्मू से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां जम्मू-पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग (144ए) पर अखनूर के टूंगी मोड़ क्षेत्र में एक यात्रियों से भरी यूपी की बस गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. वहीं करीब 40 यात्री घायल बताए जा रहे हैं, इनमें से 20 को जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया है. घटनास्थल पर पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव कार्य जारी है.
शिवखोड़ी जा रहे थे यात्री
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरप्रदेश नंबर की यह बस बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए जम्मू से शिवखोड़ी धाम जा रही थी. बता दें कि शिवखोड़ी धाम रियासी जिले के पौनी में है, जो कि कटड़ा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से केवल 80 किलोमीटर दूर है.
तीखे मोड़ पर सामने से आ रही बस से बिगड़ गया संतुलन
बताया गया कि बस का नंबर है- यूपी 86ईसी 4078. यह बस अखनूर के टूंगी मोड़ में गहरी खाई में जा गिरी. इस तीखे मोड़ पर सामने से आ रही एक बस के आने से हादसे वाली बस का चालक का संतुलन बिगड़ा गया और बस खाई में जा गिरी. बस के गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. तत्काल राहत-बचाव अभियान चलाया गया. मौके पर एसडीएम अखनूर लेख राज, एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा, थानाप्रभारी अखनूर तारिक अहमद मोके पर बचाव कार्य मे लगे हुए हैं.
लगभग 75 से अधिक लोग थे सवार
इस हादसे में अबतक 15 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं हादसे के बाद अस्पताल के स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है. घायलों के पहुंचने के साथ ही यहां उपचार शुरू किया गया और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी जम्मू भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार बस में लगभग 75 से अधिक लोग सवार थे.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0