गाजीपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट: सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर और चंदौली के पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक, अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर हुई चर्चा
गाजीपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट: सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर और चंदौली के पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक, अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर हुई चर्चा
गाजीपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के देखते हुए पुलिस महकमा जिले की सीमाओं पर सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर अलर्ट पर है। इसी क्रम में थाना करंडा में पुलिस अधिकारियों का अन्तर्जनपदीय मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें पड़ोसी जिला चंदौली के भी पुलिस अधिकारी शामिल हुए और जिले की सीमा पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अन्तर्जनपदीय मीटिंग थाना करंडा में आयोजित हुई, जिसमे सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय और चंदौली जनपद के सकलडीहा सीओ रघुराज सिंह के अलावा गाजीपुर के करंडा थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह और चंदौली के धानापुर थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह समेत दोनों जनपदों की पुलिस फोर्स मौजूद रही।
पुलिस वांछित अपराधियों की कर रही पहचान मीटिंग मे प्रमुख रूप से जैसे सीमावर्ती गांव तथा गांव मे रहने वाले अपराधियों व असामाजिक तत्वों जिनमे वारंटी, वांछित, पुरस्कार घोषित आदि जो कि आगामी चुनाव में व्यवधान पैदा कर सकते हैं, उन पर अंकुश लगाने की चर्चा हुई। सीमावर्ती जनपदों से आवागमन के रास्ते पर लगाये जाने वाले बैरियर्स सीमाओ पर पड़ने वाली नदियो परं पेट्रोलिंग के विषय में अवैध शराब व असलहे के तस्करी को रोकने के विषय में तथा राजनैतिक रुप से सक्रीय व्यक्ति जो कि चुनाम मे व्यवधान उत्पन्न कर सकते है। पुलिस अधिकारियों ने यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संयुक्त रूप से चर्चा की।
बता दें कि पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं चाह रहा है। इसी को लेकर पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0