रोजगार के लिए किसान व बेरोजगार ले सकते है 50 लाख का लोन व सब्सिडी
रोजगार के लिए किसान व बेरोजगार ले सकते है 50 लाख का लोन व सब्सिडी
उद्यम भारत अभियान के लिए है पात्र ? तो करें आवेदन
गाजीपुर उद्यम मारत अभियान (हर घर उद्यम) कार्यक्रम से किसान, महिलाएँ व बेरोजगार रोजगार के लिए 50 लाख तक का लोन ले सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी ऋण आवेदन के लिए आधार, पैन व शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि की पूरी जानकारी ई-अन्नदाता कार्यालय पीरनगर (निकट जिलाधिकारी निवास) गाजीपुर से प्राप्त कर सकते है। इस योजना के अन्तर्गत अलग-अलग योजानाओं के तहत सब्सिडी भी उपलब्ध करायी जाती है। उद्यम भारत अभियान देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार यानि हर घर उद्यम स्थापित करने के लिए शुरू की गयी है। इस योजना के अर्न्तगत देश के बेरोजगार युवाओं को खुद स्वरोजगार शुरू करने के लिए 6780 रु0 से लेकर 50 लाख रू० तक का लोन दिया जाता है। इस योजना का लाभ देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के युवा उठा सकते है। इस स्कीम के तहत हर घर में कम से कम एक छोटा उद्यम स्थापित कराने का फोकस है। इस योजना के तहत नया बिजनेस शुरु करने के लिए तथा पुराने छोटे बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए लोन दिया जाता है। ऐसे व्यक्ति जो किसी सरकारी संस्थान उद्यमिता विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण लिया हो तो उन्हें प्राथमिकता दी जाती है। इस योजना में एक परिचयकर्ता तथा दो गवाह आवश्यक होते है। इसका आवेदन कार्यालय से निःशुल्क कर सकते है। अभ्यर्थियो को सलाह दी जाती है कि सीमित सीट उपलब्ध होने के कारण अपना आवेदन त्वरित कर लेवें।
महिलाओं (उद्यमिनी) को 6000 रू० वार्षिक सम्मान राशि आजीवन
गाजीपुरः महिलाओं के कल्याण के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक साक्षर महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का लाभ उठाकर महिलाओं के परिवार के जीवन स्तर में काफी सुधार होगा वह आत्मनिर्भर व सशक्त बन पायेगी। आपको बता दें कि इस योजना के तहत महिलाएँ समुह भी बना सकती है तथा वह ब्याज मुक्त लोन भी ले सकती है। ताकि महिलाएँ अपना स्वरोजगार शुरु कर के लखपति बनने का सपना साकार कर सके तथा महिलाएँ व्यक्तिगत रूप से भी ऋण व सब्सिडी भी प्राप्त कर सकती हैं। इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वह आत्म निर्भर बन पायेगी। यदि कोई भी महिला जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो यह अपना आवेदन उद्यमिनी कॉमर्शियल कॉरपोरेशन कार्यालय से ऋण व सब्सिडी के लिए कर सकती है। इस योजना का मुख्य खासियत यह है कि उनकर प्रोडक्ट कॉरिशन स्वयं उचित दाग पर खरीद लेगी और प्रोडक्ट बनाकर विक्रय करने वाली महिलाओं को 6000 रु. सम्मान राशि आजीवन दी जाएगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0