ट्रिपल मर्डर — मां – बाप व बेटे की गला रेत कर हत्या….
ट्रिपल मर्डर — मां – बाप व बेटे की गला रेत कर हत्या….
गाज़ीपुर जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया है बता दें कि माता पिता और पुत्र का अज्ञात हमलावरों के द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई और हत्यारोपी फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नंन्दगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्हींकला गांव निवासी मुंशी बिंद(45) पुत्र सोबरन बिन्द, राम आशीष बिन्द (20) पुत्र मुंशी बिन्द,व देवंती बिन्द (40) पत्नी मुंशी बिन्द (पति-पत्नी व बेटा) को रात में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अज्ञात कारणों से एक साथ गला रेत दिया गया जिससे कि उनकी मृत्यु हो गयी है।
इसकी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई , वही घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौजूद है , फोरेंसिक टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए व शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के लिए भेजा गया और अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र लेकर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है ।
वर्तमान समय मे शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है । इस संबंध में मौके पर पहुंचे गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि इस घटना को जिसने भी अंजाम दिया है उसे बक्शा नहीं जाएगा कार्यवाही की जा रही है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0