ई-अन्नदाता अपने स्थापना दिवस के अवसर पर अच्छे पार्टनर्स को दे रहा है SUV/XUV गाड़ी का बेहतरीन उपहार ।
ई-अन्नदाता अपने स्थापना दिवस के अवसर पर अच्छे पार्टनर्स को दे रहा है SUV/XUV गाड़ी का बेहतरीन उपहार ।
ई-अन्नदाता वेलफेयर एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड के द्वारा अपने स्थापना दिवस 18 जुलाई के उपलक्ष्य में अपने पार्टनर्स को बेहतरीन उपहारों से सम्मानित करेगा। अपने अभियानों के बारे में जानकारी देते हुए ई-अन्नदाता की डायरेक्टर ने बताया कि ई-अन्नदाता पूरे भारत में अपने स्टेट पार्टनर, डिस्ट्रिक्ट पार्टनर व केयर सेंटरों के माध्यम से किसान व उनके परिवार के कल्याण व विकास के क्षेत्र में एक बहुउद्देशीय योजना पर कार्य कर रहा है। इसके द्वारा किसानों का ई-अन्नदाता कार्ड बनाया जा रहा है जिससे उन्हें कई प्रकार की सुविधाएं जैसे जैविक, प्राकृतिक खेती व मिलेट्स का लाइसेंस व संवर्धन, चिकित्सीय सुविधाएं, मंडी की सुविधा, आश्रित बेरोजगारी उन्मूलन अभियान, कैंटीन की सुविधा, उद्यम भारत अभियान (हर घर उद्यम) अभियान, अन्नदाता सम्मान कार्यक्रम जैसी बहुत सी योजनाएं व कार्यक्रम किसान हित में संचालित है। उपहार योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भारत सरकार के कैबिनेट स्तर के मंत्री द्वारा पूरे भारत में ई-अन्नदाता के साथ किसान हित में अच्छा कार्य करने वाले हमारे पार्टनर्स को SUV/XUV गाड़ी उपहार के रूप में दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य उपहार व प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 1
Vishal maurya
Kya Sach me ?