Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल
Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल
23 April 2024 Ka Rashifal : वैदिक शास्त्र में कुल 12 राशियों के बारे में बताया गया है. वैदिक शास्त्र के मुताबिक सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 23 अप्रैल को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन चित्रा नक्षत्र के साथ वज्र योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
23 April 2024 Ka Rashifal : जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए सुख व समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा. आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा. संतान के किसी परीक्षा का परिणाम आ सकता हैं. कार्यक्षेत्र में किसी से बहसबाजी हो सकती है, जिस कारण आपके प्रमोशन पर रोक लग सकती है. आपको कानूनी मामलों में किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी.
वृषभ राशि
आज का दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा है. आप कुछ नए लोगों के साथ मिलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा. भविष्य को लेकर कुछ प्लानिंग अवश्य करें. किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी आपके लिए अच्छी रहेगी. मन में चल रही किसी योजना को अपने बिजनेस में तुरंत आगे बढ़ाएं, वरना दूसरे इसका फायदा उठा सकते हैं.
मिथुन राशि
आज आपको किसी लेनदेन मामले में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. किसी दस्तावेज को अच्छी तरह से परख कर ही हस्ताक्षर करें. आपको अपने खर्चों को बढ़ाने से पहले अपनी आय को बढ़ाने पर ध्यान देना होगा. आपका कोई कानूनी मामला सुलझेगा, जिसमें आपको जीत मिलेगी. आज आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपकी कोई खोई हुई प्रिय व मूल्यवान वस्तु आपको प्राप्त हो सकती है. परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से सरप्राइज पार्टी का आयोजन होगा. राजनीति में कार्यरत लोगों के ऊपर काम अधिक रहेगा. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से कोई लड़ाई झगड़ा भी हो सकता है.
सिंह राशि
आज आपका प्रभाव व प्रताप में बढ़ोत्तरी होने वाला है. कार्यक्षेत्र में आप अपने अच्छे सोच का लाभ उठाएंगे. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है. आप संतान की और विशेष ध्यान दें, वरना वह किसी गलत काम की और अग्रसर हो सकती है. आपको भाई व बहनों का पूरा साथ मिलेगा.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आर्थिक मामलों में आपकी पूरी रुचि रहेगी. साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा. इसलिए आप किसी को पार्टनर बन सकते हैं. आध्यात्मिक मामलों में आप सूझबूझ से आगे बढ़ें. वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याए दूर होंगी. जीवनसाथी के मन में चल रही उलझनों को जानने की कोशिश करें.
तुला राशि
आज आपको अक्समात लाभ मिल सकता है. आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा. अपने शारीरिक समस्यायों को नजर अंदाज न करें. आप अपने खान-पान पर संयम बरते, अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखें. छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे. आपको अपने कामों को लेकर सजकता से आगे बढ़ना होगा.
वृश्चिक राशि
आज का दिन दांपत्य जीवन में खुशियां लेकर आने वाला है. आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. बिजनेस में आप अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. आप किसी गलत तरीके से धन कमाने से बचें. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोगों में नजदीकियां बढ़ेंगी.
धनु राशि
आज का दिन आपके के लिए अच्छा रहने वाला है. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपको लेनदेन करने से बचना होगा. आप अपनी मेहनत व लग्न से काम करके लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. आपको वरिष्ठ जनों की बातों पर ध्यान देना होगा. बिजनेस कर रहे लोगों अपनी जम्मेदारियों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे.
मकर राशि
आज आप कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे. आपको घर व बाहर लोगों का सम्मान करना होगा. किसी की बात का बुरा ना माने. वरिष्ठजनों का आपको पूरा साथ मिलेगा. आध्यात्मिक कार्य में आपको समझदारी से आगे बढ़ाना होगा. धन संबंधित मामले में किसी पर आंख बंद करके भरोसा ना करें. आपको अपने काम में सजगता से आगे बढ़ना होगा.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. आपकी दी गई सलाह परिवार के सदस्यों के खूब काम आएगी. आप अपनी वाणी व व्यवहार से लोगों का दिल जीतेंगे. आपको बिजनेस की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा, वरना कोई आपका फायदा उठा सकते हैं. किसी भी लड़ाई झगड़े में न पड़ें. आज आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा.
मीन राशि
आज बिजनेस में किए गए प्रयास आपको सफलता देंगे. आपको जरूरी मामलों में अपनी आंख व कान खुला रखना बेहतर रहेगा. किसी अजनबी पर आप भरोसा ना करें. आप किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी. नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी पुरस्कार के मिलने की संभावना है.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0