Aaj Ka Rashifal: आज कर्क, तुला समेत इन राशि के जातकों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें दैनिक राशिफल
Aaj Ka Rashifal: आज कर्क, तुला समेत इन राशि के जातकों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें दैनिक राशिफल
6 April 2024 Ka Rashifal : वैदिक शास्त्र में कुल 12 राशियों के बारे में बताया गया है. वैदिक शास्त्र के मुताबिक सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 26 अप्रैल को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की द्वितिया तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन अनुराधा नक्षत्र के साथ वरीघा योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है. (26 April 2024 Ka Rashifal)
26 April 2024 Ka Rashifal : जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. समय का सद्पयोग करें. आपका कोई काम रुक सकते हैं. आपके मन में प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी. परिवार में लोग आपकी बातों से नाराज हो सकते हैं. धन का लेनदेन आपके रिश्तों में दरार पैदा कर सकता है. आपको जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा. (26 April 2024 Ka Rashifal)
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देगी. आपको अपने स्वभाव में कुछ बदलाव लाना होगा, तभी लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे. लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे. आप किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते है. बिना मांगे किसी को सलाह ना दें.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा, जिसके चलते आपका मन परेशान रहेगा. आपको कुछ बेवजह के तनाव हो सकते है, जिस कारण आपके कामो में रुकावटें आएंगी. आप अपनी धन संबंधित समस्याओं को भाई बहनों से कोई मदद मांग सकते है. काम के सिलसिले में यात्रा के योग है. परिवार में किसी अतिथि का आगमन होने से आप व्यस्त रहेंगे. (26 April 2024 Ka Rashifal)
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आपके बिजनेस की कुछ योजनाएं गति पकड़ेगी, जो आपको अच्छा लाभ देंगी. परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है. आप पार्टनरशिप में किसी डील को फाइनल कर सकते हैं. ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा. छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं.
सिंह राशि
आज आप किसी यात्रा पर जा सकते है. आपको कोई रूका हुआ कार्य पूरा होगा. वाहन के प्रयोग में आपको सावधानी बरतनी होगी. परिवार में लोग विरोधियों से परेशान रहेंगे. आपके कामों में विरोधी कुछ व्यवधान डाल सकते हैं. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं. आप अपने मन में चल रहे किसी विचार किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर न करें. (26 April 2024 Ka Rashifal)
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. परिवार में किसी पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा हो सकता है. आप अपने मनमाने व्यवहार के कारण परेशान रहेंगे. किसी बात को लेकर जीवनसाथी से कोई वाद विवाद हो, तो आप उसमें चुप रहें, वरना लड़ाई झगड़ा हो सकता है. आपको कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों की मदद की आवश्यकता होगी.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में संबंधों में चल रही कटुता दूर होगी और मधुरता आएगी. आप किसी नए काम की पार्टनरशिप में शुरुआत ना करें. आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा. जीवनसाथी व परिवार के सदस्यों के साथ संबंधों में मधुरता बनाए रखें. (26 April 2024 Ka Rashifal)
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है. घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से भागदौड़ में लगे रहेंगे. शारीरिक कष्ट होने से आपको सिरदर्द, थकान आदि जैसी समस्या हो सकती है. परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे. संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं.
धनु राशि
आज आपको कानूनी मामलों में सावधान रहना होगा. काम की अधिकता का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. व्यवसाय में आपको कोई हानि होने की संभावना है, इसलिए आप उसमें निगरानी बनाकर रखें. किसी को उधार धन देने से बचें,वापस आने की संभावना कम है. किसी नए काम की शुरुआत करें, तो उसमें किसी अनुभव भी व्यक्ति से सलाह अवश्य ले लें.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. व्यवसाय में आपके किसी काम के योग बनते दिख रहे हैं. किसी नए मकान, वाहन आदि के खरीदारी करना अच्छा रहेगा. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. जो विद्यार्थी विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, वो कहीं आवेदन कर सकते हैं. (26 April 2024 Ka Rashifal)
कुंभ राशि
आज आपको किसी पूराने वाद विवाद से दूर रहना होगा, क्योंकि कुछ पारिवारिक समस्याएं सिर उठा सकती है, जिसमें आपको दोनों पक्षों को सुनकर ही कोई निर्णय लेना बेहतर होगा. आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी बनाएं रखें. बिजनेस में अपने विरोधियों पर पूरी निगरानी बनाकर रखें, वो आपके कामों को बिगड़ने की कोशिश कर सकते हैं. (26 April 2024 Ka Rashifal)
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आज आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. आपके पद में भी वृद्धि होगी. कुछ विशेष व्यक्तियों के संपर्क में आने से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है. व्यवसाय में आप किसी नई योजना की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा. जीवनसाथी से संबंधों में चल रही कटुता दूर होगी. (26 April 2024 Ka Rashifal)
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0