Aaj Ka Rashifal: आज मिथुन, कर्क समेत इन राशि वालों को होगा आर्थिक लाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल
Aaj Ka Rashifal: आज मिथुन, कर्क समेत इन राशि वालों को होगा आर्थिक लाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल
29 May 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 29 मई को ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन श्रवण नक्षत्र और इन्द्र योग का संयोग रहने वाला है. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
29 May 2024 Ka Rashifal : जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, जिससे आप आपने कामों को समय से पूरा कर पाएंगे. दूसरों के काम में गलतियां निकालने से आपको समस्या हो सकती है. परिवार में किसी सदस्य से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई के प्रति सतर्क रहें.
वृषभ राशि
आज आप वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखेंगे. किसी काम के पूरा न होने से आपको निराशा हाथ लगेगी. किसी बात को लेकर अहंकार ना दिखाएं. परिवार के सदस्यों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है. आपको भाई व बहनों का पूरा साथ मिलेगा. आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं.
मिथुन राशि
आज आपके धन-धान्य में वृद्धि होने वाली है. लोगों की कही सुनी बातों में आने से बचें. बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. माता-पिता की सलाह से किसी नए काम की शुरूआत करना आपके लिए बेहतर रहेगा. आप किसी बड़ी डील को लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपको कोई नई नौकरी मिल सकती है. सरकारी योजनाओं में आप अच्छे धन का निवेश कर सकते हैं. अपने पारिवारिक समस्याओं का ध्यान थोड़ा कम देंगे. विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है. आज आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. आपकी योजनाओं को गति मिलेगी. किसी बात को लेकर चल रहा आज वह दूर होगा. पारिवारिक बिजनेस में आपको अपने किसी सहयोगी से धोखा मिल सकता है. आपकी कोई प्रॉपर्टी की डील फाइनल होते-होते रह सकती है.
कन्या राशि
आज आपको अपने आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा. आप अपनी आय को बढ़ाने के स्रोतों पर पूरा ध्यान देंगे. धन संबंधी मामलों में आपकी जानकारी आपको लाभ प्रदान करेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी की किसी बात को लेकर नाराजगी हो सकती है. आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें. माता जी को यदि कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उनकी समस्याएं बढ़ सकती हैं. घर परिवार में सदस्यों को किसी बात को लेकर लड़ते झगड़ते देख सकते हैं, जो आपके तनाव का कारण बनेगा.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपका कहीं फंसा हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है. परिवार के सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें. यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें. बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है.
धनु राशि
आज आप आलस्य से भरे रहेंगे. आप अपने काम को करने में लापरवाही दिखाएंगे, जिस कारण आपको समस्या हो सकती है. आपको यदि कोई शारीरिक समस्या थी, तो आप उसे दूर करने की कोशिश कर सकते हैं. बिजनेस में आपने किसी को पार्टनर बनाने के बारे में सोच रहे है, तो उसकी पूरी जांच पड़ताल करें.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ निराशाजनक रहने वाला है. आप अत्यधिक भावुक होने के कारण कोई भी निर्णय समय से नहीं ले पाएंगे. परिवार के किसी सदस्य की बात को लेकर आपका मन परेशान रहेगा. संपत्ति संबंधित बंटवारे को लेकर चल रही समस्याओं को दूर करने की आवश्यकता है.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. व्यवसाय में आप अपने विचारों को लोगों के सामने सफलता से व्यक्त करेंगे, जिससे आपकी काम आसानी से बनते चले जाएंगे. आप किसी को कोई आवश्यक जानकारी ना दे, वरना समस्या हो सकती है. सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोग किसी महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल हो सकते हैं.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. पहले का किया हुआ निवेश आपको अच्छा लाभ दिलाएगा. आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर नियंत्रण की योजना बनाएंगे. आपकी आर्थिक स्थिति तो अच्छी रहेगी, लेकिन आपको उसके लिए योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0