Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल
Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल
4 May 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 4 मई को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के साथ ऐन्द्र योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
4 May 2024 Ka Rashifal : जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आपको अपने खर्चो को नियत्रित करना होगा अन्यथा आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. कोई जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आपको परेशान कर सकता है. किसी की सलाह पर निवेश करने से बचें. बिजनेस में कोई जोखिम न उठाएं, वरना बाद में आपको नुकसान हो सकता है.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आप सभी कामों को करने के लिए तत्पर रहेंगे. आलस्य के कारण अपने काम कल पर टाल सकते हैं. बिजनेस में मन मुताबिक लाभ न मिलने से परेशान रहेंगे. आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. लंबे समय से अटका हुआ कोई काम पूरा हो सकता है.
मिथुन राशि
आज आपके तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे. आपको अपनी तरक्की में आ रही बाधाओं को दूर करने की कोशिश करनी होगी. किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके चलते चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, वरना वह अटक सकते हैं. संतान को नई नौकरी की प्राप्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा.
कर्क राशि
आज का दिन नए लोगों से मिलजोल बढ़ाने के लिए रहेगा. आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहना होगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है. विदेश में रह रहे किसी परिजन की सेहत में गिरावट हो सकती है. कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि परिवार के सदस्य आपसे नाराज हों.
सिंह राशि
आज आपको कोई भी कार्य बहुत ही सोच विचार कर करना होगा. आपको पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है. यदि आपको कोई पैरों से संबंधित समस्या थी, तो वह बढ़ सकती है. आप अपने घर पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन कर सकते हैं. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कुछ नए प्रयास करेंगे. किसी सरकारी योजना में धन लगाना आपको अच्छा रहेगा. आप अपने मन में चल रही उलझन को लेकर पिताजी से बातचीत कर सकते हैं. किसी प्रॉपर्टीज संबंधित विवाद में आपको अपनी आंख व कान खुले रखने होंगे, वरना साथी आपको धोखा दे सकता है.
तुला राशि
आज का दिन कार्य क्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव करने के लिए बेहतर है. बदलाव करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर लें. साझेदारी में किसी काम को करना आपको नुकसान दे सकता है. आप अपनी संतान के लिए बड़े-बड़े सपने देखेंगे, जिन्हें पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे. आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा. राजनीति में कार्यरत लोगों के ऊपर जिम्मेदारियां बढ सकती है.
वृश्चिक राशि
आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में आपके दिए हुए के सुझावों का स्वागत होगा. मनपसंद काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा. किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाना आपके लिए नुकसानदेय हो सकता है. किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपको अपनी पारिवारिक कलह को मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करनी होगी. किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें. अनजान लोगों से दूरी बना कर रखें, वरना वह आपकी मजबूरी का फायदा उठा सकते हैं. संतान की शिक्षा से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना होगा. आपको किसी काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपको किसी सरकारी योजना में धन लगाना अच्छा रहेगा. आप अपने मन की इच्छा को लेकर माताजी से बातचीत कर सकते हैं. ननिहाल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है. आपको अपनी कुछ बातों को गुप्त रखना होगा. नौकरी में कार्यरत लोग किसी दूसरी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कुंभ राशि
आज आपके अपने जरूरी कामों की सूची बनाकर आगे बढ़ाना बेहतर होगा. यदि आपने अपने काम पर ध्यान नहीं दिया, तो आपके जरूरी काम अटक सकते हैं. माताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है. आज आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा. आपको घूमने फिरने के दौरान कोई आवश्यक सूचना मिल सकती है.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. धार्मिक कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. भगवान के प्रति आपकी आस्था व विश्वास बढ़ेगा. आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा. आप अपने बिजनेस में काम को लेकर किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से धन उधार ले सकते हैं. अविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0