Aaj Ka Rashifal: आज मेष, वृषभ समेत इन राशिवालों की तरक्की के लिए खुलेंगे नए मार्ग, पढ़ें दैनिक राशिफल
Aaj Ka Rashifal: आज मेष, वृषभ समेत इन राशिवालों की तरक्की के लिए खुलेंगे नए मार्ग, पढ़ें दैनिक राशिफल
9 August 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 9 अगस्त को सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन हस्त नक्षत्र और सिद्ध योग का संयोग रहने वाला है. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
9 August 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपको अपनी मेहनत से बढ़कर लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आप एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. कोई निर्णय को लेने में कशमकश बनी हुई है, तो जीवनसाथी से सलाह मशवरा कर सकते हैं. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है.
वृषभ
आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेंगा. संतान किसी प्रतियोगिता में जीत हासिल कर सकती है. परिवार में जश्न का आयोजन रहेगा. आप काफी कामों को लेकर एक साथ चलेंगे, जिससे आपको व्यस्तता रहेगी. आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा.आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे.
मिथुन
आज आपको कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक काम मिल सकता है. माताजी का कोई पुराना रोग उभरने से आपको समस्या होगी. आप अपने किसी सहयोगी के लिए कोई मदद कर सकते हैं. आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां पर पूरा ध्यान देंगे. संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा.
कर्क
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आप अपनी आय को बढ़ाने की कोई कोशिश नहीं छोड़ेंगे. आप खूब तरक्की होगी. रचनात्मक कार्यों में आपकी खूब रुचि रहेगी. बिजनेस में किसी काम को लेकर कोई संशय हो तो आप उस काम में बिल्कुल आगे ना बढ़ें. आपकी कोई खो हुई वस्तु आपको वापस मिल सकती है.
सिंह
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रहने वाला है. आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. कारोबार में आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे नाराज हो सकता है. आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला दूर हो सकता है. आपको अपनी वाणी और व्यवहार का नियंत्रण रखने की आवश्यकता है.
कन्या
आज आपको अपने खान-पान पर ध्यान देना होगा. जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें. पिता जी की मदद से आपके मन में चल रही कोई उलझन दूर करने की कोशिश करेंगे. आप परिवारिक समस्या को आसानी से दूर कर पाएंगे. आपको कमाई के कुछ नए अवसर मिलेंगे. आपका कोई विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकता है.
तुला
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपको किसी बात को लेकर चल रहा कोई तनाव दूर होगा. आप अपनी शान शौकत की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. आपको किसी काम को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. किसी काम में हाथ डालेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी.
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है. नौकरी में कार्यरत लोग अपने कामों से एक नई पहचान बनाएंगे. पारिवारिक जिम्मेदारियों में ढील देने से बचें. आप अपने भविष्य को लेकर कोई अच्छा निवेश कर सकते हैं. आपका कोई कानूनी मामला आपको परेशान करेगा.
धनु
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. किसी बात को लेकर आपको सता रही कोई चिंता दूर होगी. आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है. आपको अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा रखना होगा. विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा. पहले का दिया गया उधार धन आपको वापस मिल सकता है.
मकर
आज आपके आय में वृद्धि होगी. आपको अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने की आवश्यकता है. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती हैं. आपको कुछ नए इन्वेस्टमेंट करने का मन करेगा. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. आपको अपने किसी सहयोगी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा.
कुंभ
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. आपको अपने माताजी की कोई बात बुरी लग सकती है.
मीन
आज का दिन आपके उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है. कोई जोखिम लेने के बारे में ना सोचे, नहीं तो बाद में आपको कोई समस्या रहेगी. किसी काम को करने में आपको धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है. पारिवारिक कलह फिर से सिर उठा सकती है, जिसे आप मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करेंगे.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0