ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हरायाः स्टोयनिस ने नाबाद 67 रन बनाए और 3 विकेट झटके; डेविड वॉर्नर की फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हरायाः स्टोयनिस ने नाबाद 67 रन बनाए और 3 विकेट झटके; डेविड वॉर्नर की फिफ्टी
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हरा दिया। ओमान ने गुरुवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोयनिस ने दोहरा प्रदर्शन किया। पहले स्टोइनिस ने बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 186.11 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 67 रनों की शानदार पारी खेली और फिर बॉलिंग करते हुए 3 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
1. फाइटर ऑफ द मैच ओमान के बैटर मेहरान खान ने टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने पहले बॉलिंग करते हुए दो विकेट झटके। उन्होंने मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया। इसके बाद वो 16 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 2 छक्के लगाए।
स्टोयनिस और वॉर्नर के बीच 102 रनों की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 19 रन के स्कोर पर लगा। ट्रैविस हेड को बिलाल खान ने आउट किया। वह सिर्फ 12 रन बना सके। टीम के लिए मार्कस स्टोयनिस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 67 रनों की पारी खेली। ओपनर डेविड वॉर्नर ने 51 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली।
मार्कस स्टोयनिस और डेविड वॉर्नर के बीच चौथे विकेट के लिए 102 (64 गेंद) रनों की साझेदारी हुई।
ओमान के लिए मेहरान खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। उन्होंने मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया। मार्कस स्टोयनिस (बाएं) और डेविड वॉर्नर के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0