Delhi weather Updates: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने दिल्ली में बढ़ाई ठिठुरन, 4.9 डिग्री तक गिरा तापमान
Delhi weather Updates: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने दिल्ली में बढ़ाई ठिठुरन, 4.9 डिग्री तक गिरा तापमान
Delhi weather: इस समय पहाडों पर हो रही बर्फबारी का प्रभाव राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में आज दिल्ली के तापमान में गिरावट के बाद न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जिससे बुधवार की सुबह इस सीजन की सबसे अधिक ठंडी सुबह रही. वहीं, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
सर्द हवाओं ने ठिठुराया
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार की सुबह न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस सर्दी के मौसम का सबसे कम तापमान है. वहीं, इससे पहले मंगलवार को तेज धूप खिली होने के बाद भी ठंडी हवाओं ने ठिठुराया, जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम दर्ज हुआ.
मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
आईएमडी के मुताबिक, अब तापमान में गिरावट जारी रहेगी, जिससे ठंड का भी अहसास होगा. वहीं, अधिकतम तापमान 23 व 24 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री के बीच रहेगा. मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे सप्ताह के लिए सुबह व शाम धुंध व कुहासा रहने की भविष्यवाणी की है.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0