नशे में धुत जवान ने शादी समारोह में की फायरिंग, छह लोग घायल
नशे में धुत जवान ने शादी समारोह में की फायरिंग, छह लोग घायल
Ghazipur: शहर कोतवाली के एक निजी पैलेस में शादी में डीजे बजाने के समय हंगामा हो गया. घरातियों और बारातियों ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया. लेकिन विवाद इतना बढ़ा कि इसी विवाद को लेकर गोली भी चली, जिससे दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
आरोप है कि विवाद के चलते एक व्यक्ति अपने तीन साथियों के साथ असलहे से फायर कर दिया जिसमें कुल 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. उक्त घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए.
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल मय पुलिस फोर्स पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. साथ ही लड़के पक्ष से मिली तहरीर के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव निवासी नरेंद्र कुशवाहा के भतीजे अनिल कुशवाहा की बारात सदर कोतवाली क्षेत्र के आलम पट्टी स्थित एक मैरेज हाल में आई हुई थी . लड़की पक्ष के लोग नोनहरा थाना क्षेत्र के नगवा उर्फ नवापुर के रहने वाले है. लड़की के पिता सोनभद्र में सिपाही है. उनका एक साथी सिपाही रविंद्र नाथ सिंह यादव भी शादी समारोह में शामिल होने आया था, जो की नशे में होने के कारण डीजे बजाने को लेकर हंगामा करने लगा. माहौल को खराब होते देख बराती और घराती पक्ष के लोगो ने उसे समझा बूझाकर एक कमरे में बैठा दिया था.
शिकायतकर्ता का पुलिस को दिए गए तहरीर में यह आरोप है कि कमरे से निकलने के 2 घंटे बाद रविंद्र नाथ सिंह यादव शादी के कार्यक्रम में अपने तीन साथियों के साथ पहुंचा, और असलहे से फायर कर दिए, जिससे 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए. वही फायर करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए, उनमें से एक व्यक्ति की पहचान लोगों ने वाराणसी जनपद में डायल 112 में ड्राइवर के पद पर नियुक्त सिपाही के रूप में की है. इस संबंध को कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर इस मामले की पुलिस गहनता से छानबीन में जुटी हुई है.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0