EduCare न्यूज: JEE Mains सेशन-2 में एग्जाम सेंटर्स पर AI टेक्नोलॉजी से स्कैन किए गए चेहरे; अब तक देशभर में चीटिंग के 10 केस मिले
EduCare न्यूज: JEE Mains सेशन-2 में एग्जाम सेंटर्स पर AI टेक्नोलॉजी से स्कैन किए गए चेहरे; अब तक देशभर में चीटिंग के 10 केस मिले
12वीं के बाद इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाले जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains - सेशन 2) जारी हैं। देशभर में ये एग्जाम 4 से 12 अप्रैल के बीच होने हैं। ये एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंडक्ट कर रहा है। एग्जाम के दूसरे दिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एग्जाम सेंटर्स पर AI टेक्नोलॉजी की मदद से एग्जाम सेंटर्स पर स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन किया।
NTA ने AI टूल की मदद से हुआ वेरिफिकेशन AI टेक्नोलॉजी - iFace की मदद से वेरिफिकेशन के दौरान NTA ने एग्जाम में चीटिंग के 9 केस और गलत पहचान बताकर एग्जाम सेंटर में आने वाले एक स्टूडेंट की पहचान की है। दरअसल, इसकी मदद से एडमिट कार्ड पर कैंडिडेट की फोटो और एग्जाम सेंटर में मौजूद कैंडिडेट की फोटो के बायोमेट्रिक को स्कैन करके मैच किया गया है।
ऑनलाइन मोड में होने वाले इस एग्जाम के लिए देशभर में 300 शहरों और विदेश में 26 शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। 6 अप्रैल को सेकंड शिफ्ट का पेपर बाकी है। सेकंड शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम को 6 बजे तक एग्जाम होना है।
AI टेक्नोलॉजी की मदद से सामने आए 9 चीटिंग केस :
AI टेक्नोलॉजी की मदद से सामने आए 9 चीटिंग केस : ΝΤΑ
AI टेक्नोलॉजी की मदद से एग्जाम सेंटर्स पर स्टूडेंट के वेरिफिकेशन और UFM यानी एग्जाम में चीटिंग का पर्दाफाश करने की जानकारी देते हुए NTA से जुड़े अधिकारियों ने प्रेस रिलीज भी जारी की है। इसके मुताबिक काफी स्ट्रिक्ट चेकिंग और कंट्रोल की वजह से फर्जी पहचान के साथ एग्जाम देने आए एक स्टूडेंट और 9 चीटिंग केस की पहचान हो सकी है।
सॉफ्टवेयर से हो रही है एग्जाम हॉल की मॉनिटरिंग एग्जाम सेंटर्स की लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए NTA ने सभी सेंटर्स पर CCTV कैमरे इनस्टॉल कराए थे। दिल्ली में सभी सेंटर्स की CCTV के जरिए लगातार निगरानी की गई। CCTV कैमेरों की फूटेज को लगातार चेक करने और जरूरत पड़ने पर अलर्ट भेजने के लिए खासतौर के सॉफ्टवेयर और वर्चुअल आब्जर्वर तैयार किए गए हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0