गाजीपुर में सीडीओ ने की मतदान जागरूकता बैठकः बोले-बैंकों, पेट्रोल पंप, गैस एजेन्सियों, चिकित्सालयो की पर्ची पर "1 जून मतदान करें" मुहर लगाकर करें जागरूक
गाजीपुर में सीडीओ ने की मतदान जागरूकता बैठकः बोले-बैंकों, पेट्रोल पंप, गैस एजेन्सियों, चिकित्सालयो की पर्ची पर "1 जून मतदान करें" मुहर लगाकर करें जागरूक
गाजीपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी ने व्यवसायिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों के संग बैठक किया। बैठक में उन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मतदाता जागरूकता के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील करने को कहा गया।
बता दें कि मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने व्यापार मंडल के पदाधिकारी, एलपीजी गैस एजेंसी संचालकों, पेट्रोल पंप संचालकों, खेल संगठनों, बस संचालकों एवं स्वीप कार्यक्रम से लगे संबंधित अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक की। जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु तैयार की गई रणनीति को अवगत कराते हुए विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशन से मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता अभियान में जन चौपाल, स्काउट रैली का आयोजन, डाक घरों में बैनर और हस्ताक्षर अभियान चलाने, बैंकों, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस एजेंसियों, चिकित्सालयों की पर्ची पर 1 जून मतदान करें की मुहर लगाकर लोगों में जागरूकता लाई जाए। उन्होंने जैनपद के प्रत्येक इकाइयों, व्यापारिक संस्थानों एवं शॉपिंग माल, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन के बाहर होर्डिंग एवं बैनर लगाने एवं समस्त बिक्री रसीद पर मतदान का दिनांक अंकित करने को कहा।
बैठक में ये लोग रहे शामिल
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक/ अपर प्रभारी अधिकारी स्वीप, जिला विकास अधिकारी/अपर प्रभारी अधिकारी कार्मिक सुबास चन्द्र सरोज, स्वीप आईकॉन अरविन्द शर्मा, स्वीप कोआर्डिनेटर डा. अमित यादव, संबंधित अधिकारीगण के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारी, पेट्रोल पंप संचालक, बस और गैस एजेंसी संचालक आदि उपस्थित थे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0