छुट्टियां मनाने जा रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, सात की मौत कई घायल
छुट्टियां मनाने जा रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, सात की मौत कई घायल
Haldwani: हल्द्वानी से ओखलकांडा के पुटपुड़ी जा रही एक मैक्स पतलोट मोटर मार्ग पर अनरबन के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए है. सभी घायलों का एसटीएच में इलाज चल रहा है.
Haldwani: कैसे हुआ हादसा
भदकोट निवासी महेश चंद्र परगाई (40) सिसौना सितारगंज में छह सदस्यीय परिवार छुट्टियां मनाने मैक्स वाहन में बैठकर भदकोट जा रहे थे. जैसे ही वो खनस्यू बाजार से आगे पंहुचे मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में महेश चंद्र परगाई (40), पार्वती परगाई (34) और पुत्री कविता परगाई (10) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इनके तीन बेटे पंकज परगाई (12), मनोज परगाई (10) और लोकेश परगाई समेत करीब सात घायल हो गए. देर रात सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं, पुटपुड़ी निवासी कमला देवी अपनी छोटी बेटी ममता भट्ट (13) वर्ष के साथ बड़ी बेटी के पुत्री होने पर नामकरण संस्कार में शामिल होने गई थी. मैक्स वाहन में सवार होकर वापस लौटते समय वो हादसे की शिकार हो गई. इस हादसे में ममता की मौत हो गई.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0