Janmashtami 2024: भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक करते समय कुछ बातों का रखें ख्याल, इन मंत्रों का करें जाप
Janmashtami 2024: भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक करते समय कुछ बातों का रखें ख्याल, इन मंत्रों का करें जाप
Janmashtami 2024: जन्माष्टमी के पर्व का कृष्ण भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है. हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को जन्माष्टमी के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने का महत्व होता है. इसके साथ ही उनका विशेष चीजों से अभिषेक करने से साधक के जीवन की सभी परेशानियां का अंत होता है.
इस मुहूर्त में करें अभिषेक
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त को देर रात 03 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 27 अगस्त को देर रात 02 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसा माना जाता है कि कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि में भगवान श्री कृष्ण का अवतरण हुआ था. ऐसे में इस साल जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा. वहीं, पूजा करने का शुभ मुहूर्त 27 अगस्त को देर रात 12 बजकर 01 मिनट से लेकर 12 बजकर 45 मिनट तक है.
लड्डू गोपाल का अभिषेक कैसे करें
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, लड्डू गोपाल का अभिषेक कच्चे दूध से करना बेहद ही शुभ माना जाता है. ऐसे में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सबसे पहले दूध से जलाभिषेक करें और इसके बाद देसी घी, शहद, दही और गंगाजल शंख की मदद से अर्पित करें. इस दौरान आप विशेष ध्यान रखें कि अभिषेक के दौरान आपके हाथों पर लगा घी और शहद आदि को अभिषेक के पात्र में न धोएं.
लड्डू गोपाल अभिषेक सामग्री लिस्ट
अभिषेक के दौरान इन मंत्रों का जप करें
1. ॐ नम: भगवते वासुदेवाय
2. ॐ कृष्णाय वासुदेवाय गोविंदाय नमो नम:
3. गंगा, सरस्वती, रेवा, पयोष्णी, नर्मदाजलैः। स्नापितोअसि मया देव तथा शांति कुरुष्व मे।।
4. पंचामृतं मयाआनीतं पयोदधि घृतं मधु। शर्करा च समायुक्तं स्नानार्थं प्रतिगृह्यताम्।।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0