गाजीपुर: जीजा ने साले की चाकू मारकर की हत्या
गाजीपुर: जीजा ने साले की चाकू मारकर की हत्या
गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के चौकिया में जीजा ने अपने साले की सीने और पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात के बाद मौके से आरोपी फरार हो गया। जांच में यह बात सामने आई कि हत्यारोपी के भाई की बेटी की शादी में जीजा-साले दोनों साथ में शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। शहर कोतवाली क्षेत्र के चौकिया निवासी राजेंद्र राम की बेटी नीतू की शादी रविवार की रात हो रही थी। करीब 11 बजे राजेंद्र राम के भाई श्रीराम (40) व इनके साले व बहलोलपुर थाना जंगीपुर निवासी मिथिलेश उर्फ गुड्डू (35) शादी में आए थे। आरोप है कि श्रीराम और मिथिलेश साथ में अपने घर के सामने शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों लोगों में कहासुनी हो गई। जिसपर श्रीराम घर में गया और चाकू लेकर आया, फिर मिथिलेश उर्फ गुड्डू के सीने और पेट में चाकू से वार कर मौके से फरार हो गया। ऐसे में मौके पर भगदड़ मच गई। मौजूद लोग घायल मिथिलेश उर्फ गुड्डू को आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। परिजन मृतक के शव को लाकर श्रीराम के घर पर रख दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली लाई। जहां मृतक मिथिलेश उर्फ गुड्डू के साले सुंदर कुमार निवासी बुजुर्गा थाना कोतवाली की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ली। शहर कोतवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 2
Puja Rai
kisi pr trust nhi kiya ja skta
Vishal maurya
Isiliye mujhe in sab chijo se Darr lagta hai.