Mother’s Day 2024 Wishes: इन खूबसूरत मैसेज के जरिए अपनी मां को दें मदर्स डे की बधाई
Mother’s Day 2024 Wishes: इन खूबसूरत मैसेज के जरिए अपनी मां को दें मदर्स डे की बधाई
मदर्स डे मनाया जाता है. वैसे तो किसी एक दिन को मां के नाम पर समर्पित करना काफी नहीं है. क्योंकि मां अपनी इच्छाओं को मार कर अपने घर-परिवार की इच्छाओं को सबसे ऊपर रखती है. ऐसे में इस बार मदर्स डे पर आप अपनी मां से दूर हैं तो उन्हें ऑनलाइन गिफ्ट भेजने के साथ ही ढेरों बधाई संदेश भी भेज सकते हैं. व्हॉट्सएप मैसेज कर सकते हैं.
Mother’s Day 2024: मां को भेंजे ये खास शुभकामनाएं
हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
न ममता में कभी मिलावट देखी.
Happy Mother’s Day
मां के कदमों में ही मुझे नजर आए जन्नत
मां के पास रहूं तो सुकून का अहसास हो जाए
जब भी मां होती है पास तो लगता है सब कुछ है पास
मां न हो पास तो लगता है दुनिया में कुछ भी नहीं खास.
Happy Mother’s Day
मां के विना जीवन वीरान होती है.
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है.
जिन्दगी में मां का होना जरूरी है.
मां की दुवाओं से हर मुश्किल आसान होती है.
मां है तो लगती है ये दुनिया बेहद प्यारी
मां के होने पर हर दिन खिलती है नई उम्मीद
मां के बिन तो जैसे जीवन है अधूरा
मां के साथ जिंदगी भर है रहना
मां तुझसे ही तो है दुनिया खुशहाल
तेरे पास होने पर मिलती है हर पल नई ऊर्जा.
Happy Mother’s Day
मेरा अस्तित्व तुझी से है मां
तेरी हंसी से मिलती है मुझे ताकत
और तेरे आसू ही मेरी कमजोरी है कभी नाराज ना होना मुझसे
क्योंकि जिंदगी जीने के लिए एक तु ही है जरूरी
किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है
हमने भी मुस्कुराते हुए कह दिया
जिसके घर में मां है, वह जगह ही स्वर्ग है.
Happy Mother’s Day
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0