Padma Award के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानिए इसकी लास्ट डेट से लेकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस तक सबकुछ
Padma Award के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानिए इसकी लास्ट डेट से लेकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस तक सबकुछ
Padma Award: केंद्र सरकार ने सभी नागरिकों से उन लोगों के नामों के सिफारिश करने की अपील की है, जिनकी उपलब्धियां पद्म पुरस्कारों (Padma Award) से सम्मानित होने के योग्य है. केंद्र सरकार ने आम जनता से यह सिफारिश 1 मई, बुधवार के दिन की. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर घोषणा किया कि पद्म पुरस्कार 2025 (Padma Award 2025 )के लिए ऑनलाइन नामांकन और सिफारिशें 1 मई 2024 से शुरू हो गई हैं.
बता दें कि पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन करने की आखिरी तारिख 15 सितंबर 2024 है. वहीं, जो लोग पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन, रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वो राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in के माध्यम से कर सकते है. पद्म पुरस्कार यानी पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं.
Padma Award: यहां मिलेगी जानकारी
बता दें कि इन पुरस्कारों से संबंधित नियम और कानून के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप वेबसाइट – https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.aspx पर विजिट कर सकते है. इस पुरस्कार के लिए नामांकन या सिफारिशें देते वक्त ध्यान रखें कि जिसका विवरण दिया जा रहा है, वह अधिकतम 800 शब्दों में हो, जो उक्त व्यक्ति की असाधारण उपलब्धियों, सेवा को सामने लाता हो. इसके साथ ही उसके संबंधित क्षेत्र की भी उसमें जानकारी होनी चाहिए.
Padma Award: कैसे करें व्यक्ति विशेष का रजिस्ट्रेशन?
Padma Award: कैसे करें रजिस्ट्रेशन
Padma Award: कैसे करें किसी व्यक्ति या संस्था का नामांकन
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0