UP Weather: यूपी के इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट
UP Weather: यूपी के इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट
UP Weather: उत्तर प्रदेश में बीते तीन दिनों से अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौरा जारी है. ऐसे में प्रदेश के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मानसून को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट भी दिया है. उनका कहना है कि पूर्वी और पश्चिमी यूपी में पांच से छह अगस्त के बीच भारी बारिश होने की संभावना है.
हालांकि इससे पहले रविवार को हवाओं का रुख बदला हुआ नजर आया. इस दौरान पूरे यूपी में तेज रफ्तार हवा चली. मौसम विभाग के अनुसार, ज्यादातर इलाकों में 30 किमी प्रति घंटा हवा की रफ्तार रही. इस दौरान जगह-जगह से पेड़ गिरने, होर्डिंग गिरने की सूचनाएं भी मिलती रहीं.
इन जगहों पर बारिश होने की संभावना
कई जगहों पर छिटपुट बारिश होने से लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, आज मेरठ, गाजियाबाद, रामपुर, मथुरा, इटावा, मैनपुरी, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, कुशीनगर, बलरामपुर, अयोध्या, लखनऊ, ललितपुर, झांसी, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, सोनभद्र, भदोही, चंदौली और आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
8 अगस्त तक जारी रहेगा बरसात का दौर
इसके अलावा कुछ जिलों में वज्रपात होने के भी आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी आठ अगस्त तक बरसात का दौर जारी रहेगा. जबकि अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, नौ और 10 से मौसम सामान्य होने के आसार है.
बांधों से छोड़ा गया पानी
वहीं, झांसी-ललितपुर मेंपिछले 36 घंटे से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में ही बेतवा नदी के बहाव क्षेत्र में लगातार बारिश होने से माताटीला बांध के बीस गेट खोल दिए गए. बांध से अब तक दो लाख क्यूसेक पानी बेतवा नदी में छोड़ा जा रहा है.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0