Weather: बारिश ने दिल्ली की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, सडकों पर भरा पानी, IMD का येलो अलर्ट जारी
Weather: बारिश ने दिल्ली की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, सडकों पर भरा पानी, IMD का येलो अलर्ट जारी
Weather: दिल्ली में मानसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में एनसीआर में मानसूनी बारिश की शुरुआत भी जोरदार हुई है. शुक्रवार की सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में हो रही जोरदार बारिश ने सड़कों को पानी से लबालब कर दिया है. लोग जगह जगह अपने वाहनों के साथ फंसे हैं.
Weather: दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरी छत
वही, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी जोरदार बारिश हुई. जिसके वजह से कई जगहों पर सड़क किनारे पानी जमा हो गया है. हालांकि अभी बूंदाबांदी चल रही है और हल्की हवाओं का दौर जारी है. इसी दौरान इलाके में हो रही बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल एक पर एक छत गिरी गई, जिससे चार लोग घायल हुए है. फिलहाल उन्हे अस्पताल ले जाया गया है. छत गिरने से कई वाहनों को भी काफी नुकसान हुआ है.
Weather:मेट्रो स्टेशन पर सेवाएं बंद
इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश/निकास बंद है. इसके साथ ही, दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई हवाई अड्डे तक शटल सेवा निलंबित कर दी गई है. जबकि अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य है.
तीन जुलाई तक यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग की ओर से तीन जुलाई तक के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. जबकि शनिवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. ऐसे में सप्ताहांत में बारिश से तापमान में 34 से 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिन में दिल्ली से मानसून टकराने की संभावना जताई है.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0