Aaj Ka Rashifal: आज मेष, मिथुन समेत इन राशि के लोगों को होगा धन लाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल
Aaj Ka Rashifal: आज मेष, मिथुन समेत इन राशि के लोगों को होगा धन लाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल
10 May 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 10 मई को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है, इस दिन को अक्षय तृतीया भी कहा जाता है. इस दिन रोहिणी नक्षत्र और अतिगंदा योग का संयोग रहने वाला है. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
10 May 2024 Ka Rashifal : जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आप अपने कामों में आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. आज आप अपने किसी बड़े लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे, तभी वह पूरा होगा. संतान पक्ष से आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. अचानक किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी के कहे में आने से बचें.
वृषभ राशि
आज आपको अपने आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा. किसी काम में मनमर्जी के कारण कुछ नुकसान हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपके ऊपर जिम्मेदारियां अधिक डाल सकते हैं. लेनदेन से संबंधित मामले आपको मिल बैठकर सुलझाना बेहतर रहेगा. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग के प्रशस्त होंगे.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. आसपास रह रहे लोग आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के ऊपर जिम्मेदारियां का बहुत अधिक रहेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं. आप परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते है.
कर्क राशि
आज आपको अपने कामों में बहुत ही सूझबूझ से आगे बढ़ना होगा. किसी लेनदेन के मामले को लेकर ससुराल पक्ष से कुछ रिश्ते खराब हो सकते हैं. आपको संतान के मन में चल रही उलझन को दूर करने की कोशिश करनी होगी. विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी में कुछ ढील दे सकते हैं, जिसका असर उनकी परीक्षा के परिणामों पर भी पड़ेगा.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. जीवनसाथी को करियर में कुछ समस्या आने के कारण आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं. नौकरी में कार्यरत लोग अपने कामों पर फोकस बनाएं रखें. किसी पार्टटाइम कार्य को करने के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे. गृहस्थ जीवन चल रही कोई कहासुनी दूर होगी.
कन्या राशि
आज आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे. आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा. पिताजी से कुछ जरूरी कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं. किसी कानूनी मामले में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह करना आपको नुकसानदेय हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपसे कोई गलती हो सकती है.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. विदेश में रह रहे किसी परिजन से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में सहयोगी आपके व्यवहार के कारण आपके कामों में आपका साथ नहीं देंगे, जिसके चलते आपको काम करने में समस्या आएगी. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए समान्य रहने वाला है. ऑनलाइन काम कर रहे लोग आज अपने कामों पर पूरा फोकस बनाएं. संतान के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी. आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा. वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी. आप अपने घर की साफ-सफाई और रख-रखाव पर पूरा ध्यान देंगे.
धनु राशि
आज आपको अपने दिनचर्या में बदलाव करना कोई नुकसान दे सकता है. आप किसी अजनबी की बातों में ना आएं. परिवार में चल रही कलह तेजी पकड़ सकती है. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के साथ आप मिल बैठकर बातचीत को सुलझेंगे, तो वह आसानी से सुलझ सकती है. बिजनेस में किसी को पार्टनर बनाने से कोई नुकसान हो सकता है.
मकर राशि
आज आपको अपने आवश्यक कामों पर पूरा ध्यान देना होगा. आपको अपने कामों की सूची बनाकर आगे बढ़ना अच्छा रहेगा. ट्रैवलिंग पर जाते वक्त अपने सामानों के प्रति सचेत रहें, खोने व चोरी होने की संभावना है. आपका किसी बात को लेकर वाद विवाद खड़ा हो सकता है. विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में कुछ नया सीखने को मिलेगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा. राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा. परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप अपने रहन-सहन के स्तर में सुधार लाएंगे. अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों में तेजी लाएंगे. आपको अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों पर पूरा ध्यान देना होगा. संतान आपको कोई खुशखबरी दे सकती है. गृहस्थ जीवन में आप कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0