Aaj Ka Rashifal: आज वृषभ, मिथुन समेत इन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें दैनिक राशिफल
Aaj Ka Rashifal: आज वृषभ, मिथुन समेत इन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें दैनिक राशिफल
8 May 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 8 मई को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन भरणी नक्षत्र और सौभाग्य योग का संयोग रहने वाला है. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
8 May 2024 Ka Rashifal : जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. ऑफिस में बॉस से तारीफ सुनने को मिल सकती है. आप अपने रहन-सहन के स्तर में भी सुधार लाएंगे, जिसे देखकर साथी आपसे ईष्या कर सकते हैं. आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. यदि आपने कहीं नौकरी के लिए आवेदन दिया था तो वहां से बुलावा आ सकता है.
वृषभ राशि
आज आपको अपने आय और व्यय में भी संतुलन बनाकर चलना बेहतर होगा. किसी के कहे में आकर कोई बड़ा निवेश करने से बचें. बिजनेस में कोई जोखिम उठाने से बचें. यदि आप किसी को धन उधार दे तो पूरी लिखापढ़ी करके ही दें. किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है. विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं, सावधान रहें.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए समान्य रहने वाला है. आप अपने आवश्यक काम को पूरा करेंगे. किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें. संतान पर पूरी निगरानी बनाकर रखें, तभी वह अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस कर पाएंगे. आपके आत्मसम्मान में वृद्धि होगी. परिवार में चल रहा कोई वाद विवाद दूर करने की कोशिश करें.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. ऑनलाइन काम कर रहे लोगों की कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. आपको अपनी आय के स्रोतों को बढ़ाने पर पूरा जोर देना होगा. लंबे समय से अटका हुआ कोई कानूनी मामला सुलझ सकता है.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है. आपको अपने बढ़ते खर्चों पर रोक लगाना होगा. आप अपनी शान शौकत के चक्कर में आप कुछ महंगे गैजेट्स की खरीदारी कर सकते हैं. शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहें. किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने की इच्छा पूरी हो सकती है.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. किसी नई नौकरी के मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. खान-पान पर पूरा ध्यान दें, अत्यधिक तले भुने भोजन परहेज करें, वरना पेट संबंधित कोई समस्या हो सकती है. आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहें. काम में कुछ गलती होने के कारण साथी ही आपसे नाराज हो सकते हैं.
तुला राशि
आज आप कोई भी कार्य बहुत ही सोच-विचार कर करें. काम में एकाग्र होकर आगे बढ़ें. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे. लंबे समय बाद किसी मित्र से मिलकर मन प्रसन्न रहेंगा. कार्यक्षेत्र में आपसे कोई गलती हो गई हो तो उसे सुधारने की कोशिश करें. माताजी ननिहाल पक्ष के लोगों से मिल मिलाप करने जा सकती है.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है. परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है, जिस कारण माहौल खुशनुमा बना रहेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों का अच्छे प्रदर्शन से प्रमोशन हो सकते है. संतान पक्ष से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. किसी परिजन को धन उधार देने से बचना होगा.
धनु राशि
आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में किसी सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. परिवार में किसी छोटे-मोटे जश्न का आयोजन हो सकता है. अविवाहित जातकों के लिए कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है, जिसे परिवार के सदस्यों द्वारा तुरंत मंजूरी मिल सकती है. आप कुछ कामों को लेकर मनमर्जी चलाएंगे, जिससे परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. किसी नई संपत्ति की खरीदारी भविष्य में आपको लाभ देगी. आज आप किसी बड़े निवेश की तैयारी कर सकते हैं. अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहें. बिजनेस में आपकी दीर्घकालीन योजनाएं गति पकड़ेगी. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे, जिसका असर आपके काम पर भी पड़ेगा.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. आपको अपने से ज्यादा दूसरे के काम की चिंता सताएगी. राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी अच्छे पद की को प्राप्त हो सकती है. पारिवारिक समस्याओं पर भी आपको पूरा ध्यान देना होगा, वरना आपसी रिश्तों में दरार आ सकती है. कहीं घूमने फिरने के दौरान वाहन सावधानी से चलाए.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए थोड़ा कमजोर रहने वाला है. अपनी योजनाओं से मन मुताबिक लाभ न मिलने से मन थोड़ा परेशान रहेगा. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है. संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. किसी सरकारी योजना में निवेश करना आपको अच्छा लाभ देगा. भाई-बहनों से चल रही अनबन दूर होगी.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0