Aaj Ka Rashifal: आज कन्या और तुला राशि वालों को होगा धन लाभ, जानिए अन्य सभी राशियों का हाल
Aaj Ka Rashifal: आज कन्या और तुला राशि वालों को होगा धन लाभ, जानिए अन्य सभी राशियों का हाल
26 June 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 26 जून को ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र और विष्कुम्भ एवं प्रीति योग का संयोग रहने वाला है. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
26 June 2024 Ka Rashifal : जानिए सभी राशियों का हाल
मेष
आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है. आप अपनी आय को बढ़ाने की कोशिश में लगे रहेंगे. कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों का पूरा सहयोग रहेगा. आप अपने कामों को समय से पूरा करने में सफल होंगे. आपके बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे. आपके जीवन में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है.
वृषभ
आज आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी. आपको कोई नई उपलब्धि मिलने की संभावना है. आपकी तरक्की में आ रही बाधा दूर होगी. आपको अपने सहयोगी से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिल सकती है. आप कहीं बड़ा निवेश कर सकते हैं.
मिथुन
आज कार्यक्षेत्र में आपको कोई उपलब्धि मिल सकती है. आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोगों को इसमें आपका स्वार्थ समझ सकते हैं. आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा. आपको कला कौशल से लाभ मिलेगा. काफी सोच विचार कर ही कहीं धन का संचय करें वरना आपको धन हानि हो सकती है.
कर्क
आज आपको अपने कामों को पूरी मेहनत और लगन से करना होगा. आपको अपने भाई-बहनों का पूरा साथ मिलेगा. आप कार्यक्षेत्र में आप एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकेंगे. आपको किसी की कहीं सुनी बातों में आकर कोई बड़ा निवेश करने से बचना होगा. धन संपत्ति संबंधित आपका कोई मामला हल हो सकता है.
सिंह
आज का दिन आपके लिए शुभ है. हालांकि आपको किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचना होगा, वरना वह आपके काम में अड़ंगे लगा सकते हैं. आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों को पहचानने की जरूरत है. आपको खानपान के मामलों में लापरवाही बरतने से बचना होगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी.
कन्या
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपकी नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ेगी. आपको आपने आसपास रह रहे लोगों की आसानी से मदद मिल जाएगी. आपको कहीं घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. आपका कोई प्रॉपर्टी से संबंधित मामले के सुलझने की संभावना है. आपको वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग मिलेगा.
तुला
आज आपको कुछ नये संपर्कों से लाभ मिलेगा. आपको अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है. बिजनेस कोई गलती होने के कारण आपके प्रमोशन में रोक लग सकती है. वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको मुक्ति मिलेगी. संतान के किसी परीक्षा का परिणाम आ सकता है.
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आज आपको व्यवसाय में अचानक लाभ मिल सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. किसी काम को लेकर किसी अजनवी पर भरोसा करने से बचें. परिवार में किसी सदस्य से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को एक दूसरे की बातों को समझनी होगी.
धनु
आज आपको कोई भी काम जल्दबाजी में करने से बचना होगा. आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखना बेहतर होगा. आपको अपनी कोई गुप्त जानकारी किसी बाहरी व्यक्ति के सामने शेयर करने से बचना होगा. जीवनसाथी के साथ चल रही अनबन दूर होगी. धार्मिक कार्यो में आपकी आस्था बढ़ेगी. लेनदेन के मामले में आपको सावधानी बरतना होगा.
मकर
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है. आपको पार्टनरशिप में कोई काम करने से बचना होगा. किसी बात को लेकर विरोधी आपसे उलझ सकते हैं. परिवार में किसी सदस्य से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपको अपनी वाणी पर संयम बनाए रखना होगा. आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है.
कुंभ
आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है. बिजनेस में आपको किसी डील से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. आज आपको जल्दबाजी मे कोई निर्णय लेने से बचना होगा, वरना बाद में आपको समस्या हो सकती है. आपको अपने मित्र के कोई बात बुरी लग सकती है. भूमि भवन आदि की खरीदारी के लिए आज का दिन बेहतर है.
मीन
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहने वाला है. आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को एक नई पहचान मिलेगी. आपकी यश व कीर्ति में वृद्धि होगी. खर्च बढ़ने से आपको थोड़ी समस्या हो सकती है. बिजनेस में आपका कोई रुका हुआ धन मिलने की संभावना है. आज आप अपनी जिम्मेदारियों के बढ़ने से घबराना नहीं है.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0