भतीजे ने चाचा को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
भतीजे ने चाचा को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
Ghazipur: भुडकुड़ा कोतवाली अंतर्गत घटारो गांव गाजीपुर आजमगढ़ सरहद के बॉर्डर पर बसी हुई गांव है, जो अति संवेदनशील मानी जाती है. वही आज सुबह बाप दादा की बनाई गई पुश्तैनी भूमि पर चाचा भतीजे के विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि भतीजे ने चाचा के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही चाचा तड़प के मौके पर दम तोड़ दिए. घर के अन्य सदस्य अगल-बगल के लोगअभी नींद से जाग भी नहीं पाए थे की गोली की आवाज सुनकर बाहर निकले तो वहां पर पूरी तरह से चीख पुकार मची हुई थी.
बता दें कि बिट्टू चौहान पुत्र इंद्रदेव चौहान, पिंटू चौहान पुत्र इंद्रदेव चौहान दोनों सगे भाई ने मिलकर अपने सगें चाचा विमलेश उर्फ विनीत चौहान 25 वर्ष के सिर में गोली मार दी. परिवार के लोग अब तक कुछ सोच पाते कि अस्पताल ले जाए तब तक विनीत चौहान ने दम तोड़ दिए. दोनों सगे भाई आरोपियों फरार हो गए.
दरअसल, शंकर चौहान के चार पुत्र थे जिसमें विमलेश सबसे छोटा पुत्र था ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते का विवाद को लेकर काफी पहले से कहासुनी चली आ रही थी आज यही मामला का कहासुनी बाद तूल पकड़ लिया और भतीजे ने चाचा को गोली मार दी. ग्रामीणों ने कहा कि बिट्टू चौहान ने ही अवैध तमंचा से अपने चाचा की सिर में गोली मारी है.
वहीं, मौके पर पुलिस उपाधीक्षक बलराम और कोतवाल तारावती ने पहुंचकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल करने में जुट गए. इस संबंध में गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि इस मामले में संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है बहुत जल्द इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 1
vishal maurya
bahut dardnaak ghatna hai, jamin jaydaad ko leker aapsa me maar pit se leker jaan tak le lete hai.