Aaj Ka Rashifal: आज कर्क, तुला समेत इन राशि वालों को मिलेगा लाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल
Aaj Ka Rashifal: आज कर्क, तुला समेत इन राशि वालों को मिलेगा लाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल
6 May 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 6 मई को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन रेवती नक्षत्र के साथ प्रीति योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है
मेष राशि
आज आपके दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. किसी पुराने वाद विवाद से छुटकारा मिलेगा. तकनीकी कार्य में दक्ष लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. किसी सरकारी योजना का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. भूमि संबंधी कार्य में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. आप अपने ऊपर भरोसा रखें.
वृषभ राशि
आज आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा. अधिक भावुकता में कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें. राजनीति में लगे लोगों को संघर्ष करना पड़ेगा. कार्य क्षेत्र में अचानक उन्नति के अवसर मिलेंगे. अपनी आवश्यकताओं पर काबू रखें. अन्यथा आप किसी गलत रास्ते पर जा सकते हैं. समाज में मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
मिथुन राशि
आज आपको महत्वपूर्ण कार्यो में सोच समझकर निर्णय लेना होगा. विरोधी आपसे जलेंगे. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के क्षेत्र में उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बनेंगे. आजीविका के क्षेत्र में तालमेल बना कर रखें. व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को अचानक लाभ हो सकता है. कार्य क्षेत्र में चली आ रही बाधाएं कम होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. (6 May 2024 ka Rashifal)
कर्क राशि
आज आपके भूमि संबंधी कार्य में कोई बाधा आ सकती है. कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. व्यापारिक स्थित सुधरेगी. दूर-देश में रह रहें किसी प्रियजन का शुभ संदेश प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में बॉस के साथ व्यर्थ वाद विवाद करने से बचें. किसी महत्वपूर्ण कार्य में जरा सी लापरवाही हानिकारक सिद्ध होगी. गुप्त ज्ञान में रुचि बढ़ेगी.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में अधिक संघर्ष करना पड़ेगा. अपने सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की जरूरत है. अपने आत्मविश्वास को कम न होने दे. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. वे आपकी कमजोरी का लाभ उठा सकते हैं. वैवाहिक जीवन में घरेलू मसलों को लेकर वाद विवाद हो सकता है. एक दूसरे की भावनाओं को समझें. (6 May 2024 ka Rashifal)
कन्या राशि
आज आपको किसी परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. कार्य क्षेत्र में आपके कुशल प्रबंधन की सराहना होगी. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मदद मिलेगी. व्यापारिक मित्रों से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. नौकरी में उच्च अधिकारी की निकटता का लाभ मिलेगा. भूमि संबंधी कार्य में धन लाभ होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा. अपने व्यवहार को अच्छा बनाने की कोशिश करें. समाज में अपनी पहचान बनाने का प्रयास करें. अपने महत्वपूर्ण कार्यों को दूसरे के भरोसे न छोड़ें. व्यापार करने वाले लोगों के व्यवसाय में स्थिति सामान्य रहेगी. ग्रह गोचर के अनुसार समय संघर्ष युक्त रहेगा. बनते बनते कोई कार्य अटक सकता है. किसी के बहकावे में न आए, अपने बुद्धि विवेक से कार्य करें.
वृश्चिक राशि
आज आपको सभी कार्यो में सावधान रहना होगा. राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. बेरोजगार लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है. किसी वरिष्ठ परिजन से धन एवं वस्त्र प्राप्त होंगे. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहा स्थान मिलेगा. पैतृक चल संपत्ति का विवाद घर के बड़ों की सूझबूझ से टल जाएगा. प्रेम संबंध में अत्यधिक भावुकता से बचें.
धनु राशि
आज नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण पद पर कार्य करने का मौका मिल सकता है. शासन सत्ता से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. राजनीति में कार्यरत लोगों को सरकार से कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. किसी कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके अनुकूल आ सकता है. विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. (6 May 2024 ka Rashifal)
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. कार्य क्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है. समझदारी पूर्वक कार्य करें. व्यर्थ की उलझन में न पड़ें. व्यवसाय कर रहे लोगों को धीमी गति से लाभ होने के योग है. सहयोगियों के साथ मतभेद आदि उभर सकते हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखें. लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतें. स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है.
कुंभ राशि
आज आपके नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. व्यापार में जीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. राजनीति में महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. नवीन उद्योग धंधे शुरू करने की योजना सफल होगी. प्रेम संबंध में आज आपको बेहद खुशी मिलने वाली है. प्रेम संबंध में निकटता आएगी.
मीन राशि
आज परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. गृहस्थ जीवन में चल रहा तनाव समाप्त होगा. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से अपेक्षित सहयोग मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. किसी महत्वपूर्ण परियोजना की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. परिवार में किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. प्रेम संबंधों में निकटता आएगी
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0