Coconut water vs Lemon Water: गर्मियों में ज्यादा फायदेमंद क्या? नींबू पानी या नारियल पानी
Coconut water vs Lemon Water: गर्मियों में ज्यादा फायदेमंद क्या? नींबू पानी या नारियल पानी
Coconut water vs Lemon Water: गर्मियों में मौसम में शरीर को हाईड्रेट रखने के लिए लोग नारियल पानी या नींबू पानी (Coconut water vs Lemon Water) का खूब सेवन करते है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन दोनों में से किसका सेवन करना अधिक फायदेमंद होता है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है. बता दें कि शरीर में पानी की कमी को दूर करने और एनर्जी बनाए रखने के लिए नारियल पानी और नींबू पानी (Coconut water vs Lemon Water) दोनों का ही सेवन किया जाता है, लेकिन फिर भी कुछ बातें हैं, जो इन्हें (Coconut water vs Lemon Water) एक दूसरे से अलग बनती हैं. तो चलिए इसके बारे में जानते है.
नारियल पानी के फायदें
बता दें कि नारियल पानी विटामिन-ए, बी, सी, आयरन और पोटेशियम से भरपूर होता है, जो गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने का काम करता है. इसके अलावा, स्किन और बालों के लिहाज से भी इसका सेवन अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. नारियल पानी तपती गर्मी में शरीर को कूलिंग इफेक्ट देता है और नेचुरल डिटॉक्स ड्रिंक के तौर पर भी बढ़िया काम करता है.
नींबू पानी के फायदे
विटामिन-सी, बी, फाइबर, पोटैशियम और कई एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरपूर नींबू पानी शरीर को डिटॉक्स तो करता ही है, साथ ही फैट फ्री होने के कारण मोटापे को भी कम करने में मदद करता है. नींबू पानी के सेवन से शरीर में इम्युनिटी भी बढ़ती है. साथ ही लू से बचाने में भी ये काफी हद तक मददगार साबित होता है.
Coconut water vs Lemon Water में से क्या है ज्यादा बेहतर?
नारियल पानी हो या नींबू पानी(Coconut water vs Lemon Water), दोनों के ही अपने-अपने फायदे हैं, इनमें ज्यादा फर्क भी नहीं है, फिर इनका सेवन करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. तो वे कौन सी बाते है चलिए जानते है…
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0