गाजीपुर का एक गांव जहां पीने का पानी नहीं: खारे पानी से लोग परेशान, ग्रामीणों ने लिखा 'पानी से प्यासे गांव में आपका स्वागत है,
गाजीपुर का एक गांव जहां पीने का पानी नहीं: खारे पानी से लोग परेशान, ग्रामीणों ने लिखा 'पानी से प्यासे गांव में आपका स्वागत है,
गाजीपुर: जहां आज के समय में नए भारत का निर्माण हो रहा है, बुलेट ट्रेन की बात हो रही है, हर जिले में एयरपोर्ट बनाने का काम चल रहा है, वहीं इस दौर में गाजीपुर के नन्दगंज थाना क्षेत्र के शिकापुर गांव के लोग पीने के पानी लिए जद्दोजहद कर रहे। इस गांव में पानी तो बहुत है लेकिन ऐसा पानी नहीं है जिसको पिया जा सके। गांव का पानी खारा है। बहुत सी बोरिंग हुई लेकिन परिणाम शून्य रहा।
लगभग दो हजार की आबादी वाले इस गांव में मात्र दो हैंडपंप ऐसे हैं जिसका पानी कुछ पीने लायक है। मात्र इन दो हैंडपंप के सहारे पूरा गांव अपनी प्यास कुछ हद तक बुझा पा रहा है। इंसान ही नहीं पशु भी इस गांव का पानी नहीं पीना चाहते।
इतना ही नहीं अगर सब्जी की खेती की है और उस खेत में यहां के पानी का इस्तेमाल करने लगे तब समझ लीजिए की उस फसल का नष्ट होना तय है। चिकित्सकों के मुताबिक लंबे समय तक खारा पानी पीने से गुर्दे और फेफड़े का कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।
भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित गाजीपुर के समाजसेवी सिद्धार्थ राय ने बताया कि यह गांव मेरे संज्ञान में जब से आया है तभी से मैं इस गांव के लोगों को राहत देने में लगा हूं, मैंने अपनी तरफ से समरसिबल पम्प लगवा दिया है।
नल से पानी देने के काम पर लगा हूं, लेकिन यह काफी नहीं है। यहां की महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग हर कोई ठेले, साइकिल पर इतनी दूर से पानी लाद कर अपने घर लेकर जाते हैं। सुबह-शाम लंबी लाइन लगी रहती है
सिद्धार्थ ने कहा कि मैंने गांव के लोगों के साथ मिल कर पूरे गांव में शांति पूर्ण प्रदर्शन करने के लिये बोर्ड लगवा दिए हैं, गांव के लोग भी 77 साल से पानी का इंतजार करकर रहे हैं। अब हर कोई अपने गांव को पानी दिलवाने के लिये संघर्ष कर रहा है। अगर जल्द इसका कोई निस्तारण नहीं हुआ तो मैं और पूरा गांव पानी के साथ-साथ अनाज का भी त्याग कर देंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0