24 जून से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, जानिए किस तारीख को क्या होगा
24 जून से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, जानिए किस तारीख को क्या होगा
Parliament Session: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. प्रधानमंत्री के साथ ही कुल 71 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. सभी मंत्रियों ने अपना-अपना मंत्रालय भी संभाल लिया है. अब इस पूरी प्रक्रिया का अगला चरण संसद के नए सत्र का संचालन होगा, जहां नए सांसद शपथ ग्रहण करेंगे. तो चलिए जानते हैं कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में संसद में किस दिन क्या-क्या होगा.
24 जून से शुरू होगा संसद का सत्र
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया है कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलेगा. संसद सत्र के पहले तीन दो दिन में नवनिर्वाचित सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे. 26 जून को सदन के अध्यक्ष यानी लोकसभा स्पीकर का चयन होगा. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. साथ ही अगले पांच वर्षों के लिए नई सरकार के रोडमैप को पेश करेंगी. संसद के सत्र का समापन 3 जुलाई को होगा.
देखें संसद सत्र का शेड्यूल
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0