किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तनः गाजीपुर सिटी-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का रूट बदला, अंबाला कैंट के रास्ते पर चलाई जाएगी
किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तनः गाजीपुर सिटी-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का रूट बदला, अंबाला कैंट के रास्ते पर चलाई जाएगी
ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है। जिसमे गाजीपुर सिटी से 3 मई को चलने वाली 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अंबाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जंक्शन से सरहिंद-सनेह वाल के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं, कटिहार से 1, 2 एवं 3 मई को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी जंक्शन लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी।
कई ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन
वहीं, जयनगर से 3 मई 2024 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी जंक्शन-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी। जहां दरभंगा से 4 मई 2024 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अंबाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा छपरा से 3 मई को चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग अंबाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जंक्शन-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी।
सात ही श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 3 मई को चलने वाली 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चंडीगढ़-अंबाला कैंट के रास्ते चलाई जाएगी। जहां अमृतसर से 4 मई को चलने वाली 05050 अमृतसर-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चंडीगढ़-अंबाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0