Ayodhya: 5 मई को अयोध्या दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, करेंगे भव्य रोड शो
Ayodhya: 5 मई को अयोध्या दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, करेंगे भव्य रोड शो
Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मई को अयोध्या दौरे पर रहने वाले है. इस दौरान वो सुग्रीव किला से लता चौक तक रोड शो करेंगे. जिसमें राम पथ पर लगभग 2 किलोमीटर लंबा रोड शो होगा. अयोध्या धाम में होने वाले रोड शो को 40 ब्लॉकों में बांटा गया है. पीएम मोदी के इस रोड शो के दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. पीएम मोदी का यह रोड शो 5 मई की शाम 5 बजें शुरू होगी.
Ayodhya: हर 50 मीटर की दूरी पर बनाया गया ब्लॉक
बता दें कि 3 मई से स्वच्छता अभियान की शुरुआत होगी. ऐसे में रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. इसी को लेकर लोकसभा केंद्रीय चुनाव कार्यालय में व्यवस्था प्रमुखों की हुई बैठक हुई और तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. पीएम मोदी के रोड शो के दौरा हर 50 मीटर की दूरी पर एक ब्लॉक बनाया गया है, जिसका एक ब्लॉक प्रमुख बनाए गए हैं जो ब्लॉक की व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे.
यह ब्लॉक महिला किसान व्यापारी सहित समाज के विभिन्न वर्गों के अनुसार बनाए गए हैं. हर ब्लॉक में सांस्कृतिक कार्यक्रम लाइटिंग साउंड सिस्टम की व्यवस्था होगी. इस दौरान पूरे रोड शो के मार्ग को फूलों से सजाया जाएगा. साथ ही पुष्प वर्षा भी की जाएगी. रोड शो के तीन स्थलों पर चिकित्सीय व्यवस्था के लिए कैंप भी लगाए जाएंगे.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0