'इंडी गठबंधन से डर गये हैं पीएम मोदी-अफजाल अंसारी': बोले- पूर्वांचल से बीजेपी का सभी सीट से हो रहा सफाया; मोदी अपनी सीट बचा ले, वो भी खतरे में
'इंडी गठबंधन से डर गये हैं पीएम मोदी-अफजाल अंसारी': बोले- पूर्वांचल से बीजेपी का सभी सीट से हो रहा सफाया; मोदी अपनी सीट बचा ले, वो भी खतरे में
गाजीपुर में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने सभा के दौरान कहा कि पीएम मोदी इंडी गठबंधन से डर गये हैं। अफजाल ने कहा कि बच्चे को 104 से ऊपर बुखार हो जाने पर वो बक-बक करने लगता है। वहीं स्थिति अब उनकी हो गयी है। पीएम मोदी मान चुके हैं कि इंडी गठबंधन सत्ता में आ चुका है।
बदले की भावना से राजनीति नहीं करेगा इंडी गठबंधन
शहर में आयोजित सभा के दौरान अफजाल अंसारी ने कहा कि पीएम की आशंका गलत है। इंडिया गठबंधन सत्ता में आने के बाद बदले की भावना से राजनीति नहीं करेगा। अफजाल ने दावा किया कि पूर्वांचल से बीजेपी का सभी सीट से सफाया हो रहा है। पीएम मोदी अपनी सीट बचा ले, वो भी खतरे में है।
बेटी नुसरत को मिला चुनाव चिन्ह छड़ी
अफजाल ने कहा कि उन्होंने गंगा मैया को भी ठगा है। गंगा मैया के श्राप से वो वापस भी जा सकते हैं। अफजाल ने अपनी बेटी नुसरत को मिले चुनाव चिन्ह छड़ी के सवाल पर कहा कि छड़ी चुनाव चिन्ह निर्वाचन आयोग के नियमों के मुताबिक ही आवंटित किया गया है। इस दौरान सदर विधायक जय किशन साहू, उमर अंसारी समेत तमाम सपा नेता और इंडिया गठबंधन से जुड़े लोग मौजूद रहे।
मालूम कि गाजीपुर में लोकसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी के अफजाल अंसारी, भाजपा के पारसनाथ राय और बसपा के उमेश सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। सभी प्रत्याशी चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं। जगह-जगह जनसंपर्क तथा नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं। ज्ञात हो कि गाजीपुर में सातवें चरण के तहत 1 जून को मतदान होना है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0