NDA के संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने रखा ये प्रस्ताव, अमित शाह, नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने किया समर्थन
NDA के संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने रखा ये प्रस्ताव, अमित शाह, नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने किया समर्थन
NDA Meeting: देश में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए को 293 सीटों के साथ बहुमत मिला है. ऐसे में एक बार फिर से देश में उसकी सरकार ही बनती हुई नजर आ रही है. वहीं, नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की संसदीय दल की बैठक सेंट्रल हॉल में हो रही है. सूत्रों के मुातबिक, इस बैठक में सांसदों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे पर भी सहमति बनाने की कोशिश होगी.
राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव
वहीं, बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने भाजपा के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 10 सालों में जो काम किया है, उसकी तारीफ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है. राजनाथ सिंह के इस प्रस्ताव का अमित शाह, नितिन गडकरी, जेडीएस के नवनिर्वाचित सांसद एचडी कुमारस्वामी ने समर्थन किया.
इस दिन नरेंद्र मोदी लेंगे शपथ
इस बीच बीजकपी के वरिष्ठ नेता प्रहलाद जोशी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में कहा कि नरेंद्र मोदी रविवार यानी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को शाम 6 बजे होगा.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0