नीट परीक्षा को लेकर गाजीपुर में कांग्रेस का प्रदर्शनः कांग्रेस नेता बोले-पेपर लीक नाम से जानी जा रही सरकार, शिक्षा मंत्री इस्तीफा दें
नीट परीक्षा को लेकर गाजीपुर में कांग्रेस का प्रदर्शनः कांग्रेस नेता बोले-पेपर लीक नाम से जानी जा रही सरकार, शिक्षा मंत्री इस्तीफा दें
पूरे देश में नीट की परीक्षा को लेकर लगातार विरोध चल रहा है। इसी के क्रम में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय स्थित सरजू पांडे पार्क पहुंचकर कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध किया।
जिलाधिकारी को पत्रक सौंपने के लिए जब जिला अधिकारी कार्यालय की तरफ आगे बढ़े तो क्षेत्राधिकारी सदर और कोतवाली पुलिस के द्वारा सभी कांग्रेसियों को रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में नोंकझोंक भी हुई। इसके बाद कांग्रेस ने एसडीएम को पत्रक सौंपा।
युवाओं का भविष्य खराब हो रहा
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि नीट परीक्षा में धांधली के खिलाफ हम कांग्रेस के लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन किया है। पेपर लीक के नाम से जानी जाने वाली इस सरकार से युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है। इस तरह की धांधली आगे भी हुई तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने का काम करेगी।
इसी दौरान समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के लोगों ने भी नीट परीक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित जिम्मेदार लोगों से इस्तीफा की मांग किया और प्रदर्शन भी किया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0