World Music Day: कब हुई थी विश्व संगीत दिवस की शुरुआत, जानिए किस तरह के गाने से दूर होता है तनाव
World Music Day: कब हुई थी विश्व संगीत दिवस की शुरुआत, जानिए किस तरह के गाने से दूर होता है तनाव
World Music Day: खुशी हो या फिर गम, संगीत सुनने से दिल को सुकून मिलता है. कहते हैं संगीत की कोई भाषा नहीं होती, यह सरहदों के पार होता है, दिल से निकलकर दिल तक पहुंचता है. किसी के दिन की शुरूआत संगीत से होती है तो किसी की रात संगीत पर खत्म हो जाती है. संगीत की इसी विशेषता को उजागर करता है विश्व संगीत दिवस (World Music Day) .
World Music Day: कब हुई थी इसकी शुरुआत
आपको बता दें कि हर साल 21 जून को विश्व संगीत दिवस (World Music Day) के रूप में मनाया जाता है. इसकी शुरुआत साल 1982 में फ्रांस से हुई थी. फ्रांसीसियों के संगीत के जुनून के इस दिन को मनाने के पीछे खास भूमिका रही है. संगीत के प्रति लोगों के प्रेम को देखते हुए 21 जून को इस साथ मिलकर संगीत दिवस मनाया जाता है. जिसमें साथ गाने गाए जाते है गाने सुने जाते है, साथ ही इन गानों में थिरका भी जाता है. वहीं, संगीत सुनने से भी कई सारे फायदे होते है.
World Music Day: संगीत के फायदे
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0