जम्मू-कश्मीर में बस पर आतंकी हमला, राहुल गांधी-महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं ने घटना पर दुख जताया
जम्मू-कश्मीर में बस पर आतंकी हमला, राहुल गांधी-महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं ने घटना पर दुख जताया
नई दिल्ली, 9 जून : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकी हमले के बाद बस गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में 9 लोगों की मौत की खबर है और 33 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस रियासी जिले के शिवखोड़ी मंदिर से कटरा की ओर जा रही थी।
इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, कमल नाथ और प्रियंका गांधी ने दुख व्यक्त किया।
राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, “जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है। यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है। मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं। आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट खड़ा है।”
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, “रियासी जिले से एक चौंकाने वाली खबर आई है। आतंकवादियों ने एक वाहन पर गोलीबारी की। इस कारण हुई बस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
वहीं प्रियंका गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, “रियासी, जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है। आतंकवाद मानवता के खिलाफ हिंसक कार्रवाई है जिसके खिलाफ पूरा देश एकजुटता से खड़ा है। सभी दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।”
कमल नाथ ने एक्स पर पोस्ट किया, “जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले की घटना अत्यंत दुखद है। ईश्वर हमले में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति दे।
मैं सभी शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं। आतंकवाद के ख़िलाफ़ पूरा देश एकजुट है।”
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0