शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी बना देती है Depression का शिकार, जानिए इससे कैसे पाए निजात
शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी बना देती है Depression का शिकार, जानिए इससे कैसे पाए निजात
दरअसल, जरूरी नहीं है कि जीवन में डिप्रेशन का कारण कोई निजी या पारिवारिक समस्या या फिर फिर अनुवांशिकता हों बल्कि शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी से भी आप डिप्रेशन (Cause of Depression) का शिकार हो सकते है. ऐसे में चलिए जानते है उन पोषक तत्वों के बारे में…
Cause of Depression: विटामिन बी 6
आपको बता दें कि मेंटल हेल्थ को दुरुस्त रखने के लिए शरीर में विटामिन बी 6 की पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए. यदि आपके शरीर में इसकी कमी है तो आप अकारण ही थके हुए और चिड़चिड़ापन महसूस करते है. इसके साथ ही इसकी कमी से सेरोटोनिन और डोपामाइन भी प्रभावित होता है, जिससे बिना किसी कारण के ही मूड खराब रहता है. ऐसे में आपको अपने डाइट में अंडे, केले, छोले, दूध और सैल्मन आदि शामिल करना चाहिए, जिससे शरीर में विटामिन बी 6 की कमी को पूरा किया जा सके.
Cause of Depression: विटामिन डी
शरीर में विटामिन डी की कमी को डिप्रेशन या अवसाद से जोड़कर देखा जाता है. यह आपके शरीर में हार्मोनल बैलेंस में बड़ा रोल प्ले करता है. ऐसे में यदि आपके शरीर में भी विटामिन डी की कमी है तो आपको अंडा, मछली, पनीर, चावल और मशरूम जैसी कई चीजों को अपने डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.
Cause of Depression: जिंक
किसी भी इंसान की डिप्रेशन की समस्या का एक बड़ा कारण उसके शरीर में जिंक की कमी भी हो सकती है. ऐसे में इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए आपको अपने डाइट में पालक, चिकन, बादाम और डेयरी उत्पादों को शामिल करना चाहिए. आपको बता दें कि जिंक एक ऐसा पोषक तत्व है, जिसकी कमी सिर्फ डिप्रेशन ही नहीं, बल्कि डाइजेशन पर भी बुरा असर डालती है.
Cause of Depression: आयरन
इसके अलावा, शरीर में आयरन की मात्रा कम होने से ब्रेन पर भी काफी असर पड़ता है. यह रक्त कोशिकाओं को शरीर के कोने-कोने में ऑक्सीजन ले जाने में मददगार होता है. वहीं, शरीर में आयरन की कमी होने से आपको थकान, गुस्सा या चिड़चिड़ापन जैसी कई समस्याएं देखने को मिल सकती हैं. इसके लिए आपको चाहिए कि साबुत अनाज, दाल, पालक, नट्स और ड्राई फ्रूट्स का सेवन अवश्य करें.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0