डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया… कैसे अलग हैं ये रोग? लक्षणों से करें पहचान
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया… कैसे अलग हैं ये रोग? लक्षणों से करें पहचान
Health Tips: बरसात की शुरुआत हो चुकी हैं. इस मौसम में मच्छरों से होने वाली बीमारियां काफी तेजी से फैलती है. मानसून के दौरान जगह-जगह पानी भरने के बाद मच्छर पैदा होने लगते हैं, जिसके बाद डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर से फैलने वाली बीमारियां तेजी से फैलती हैं. पिछले कुछ दिनों दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में डेंगू के मरीजों को संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं दिल्ली एनसीआर में मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रहा है. डॉक्टर की मानें तो डेंगू-मलेरिया या चिकनगुनिया काफी खतरनाक हैं. इसमें स्थिति गंभीर होने पर जान जाने का भी डर रहता है. इसलिए डेंगू, मलरिया और चिकनगुनिया के लक्षणों के बारे में जानकारी होना जरूरी है. जिससे बुखार आते ही आप इन बीमारियों की पहचान कर सकें और समय पर सही इलाज करा पाएं.
डेंगू के लक्षण (Dengue Symptoms)
डेंगू बुखार एक तरह का वायरल इंफेक्शन है जो डेंगू वायरस से होता है. एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है. इस बीमारी में काफी तेज बुखार, सिर में पीछे की ओर काफी तेज दर्द होता है. उल्टी, पेट में दर्द और मांसपेशियों में दर्द महसूस हो सकता है. आंखों में दर्द और कई बार शरीर पर लाल दाने होने लगते हैं. इसमें फ्लू जैसे लक्षण भी देखने को मिलते हैं. स्थिति गंभीर होने पर नाक और मुंह से ब्लीडिंग हो सकती है. डेंगू में ब्लड प्रेशर और प्लेटलेट्स बहुत तेजी से कम हो जाता है. हालांकि यह संक्रमित व्यक्ति से दूसरे को नहीं होता है.
मलेरिया के लक्षण (Malaria Symptoms)
मलेरिया भी मच्छरों से फैलने वाली खतरनाक बीमारी है. इसमें परजीवी संक्रमित मच्छरों के काटने से मलेरिया होता है. मलेरिया के लक्षणों में तेज बुखार और ठंड लगना मुख्य लक्षण है. इसमें कंपकंपी लगकर तेज बुखार आता है. इस बीमारी में स्थिति गंभीर होने पर फेफड़ों में लिक्विड जमा हो सकता है और सांस लेने में परेशानी हो सकती है.
चिकनगुनिया के लक्षण (Chikungunya Symptoms)
चिकनगुनिया भी डेंगू मलेरिया की तरह मच्छरों से होने वाली बीमारी है.यह वायरस CHIKV से फैलता है और इसमें भी अचानक से तेज बुखार आता है. हालांकि बाकी लक्षणों से अलग इसमें शरीर, जोड़ों और हाथ पैरों में तेज दर्द महसूस हो सकता है. कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है कि चलना फिरना या फिर खड़ा हो पाना भी काफी मुश्किल हो जाता है. चिकनगुनिया में बुखार के बाद दाने-चकत्ते भी पड़ सकते हैं. इसमें सिरदर्द, उल्टी और जी मिचलाने के समस्या हो सकती है.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0