Eye Infections: बरसात के मौसम में आंखों का रखें खास ख्याल, वरना इन समस्याओं से हो सकते हैं परेशान
Eye Infections: बरसात के मौसम में कई तरह की बिमारियां फैलने लगती है. ऐसे में आंख हमारे शरीर का सबसे अहम अंग होता है, इसे लेकर ज़रा -सी भी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है. इसलिए, इस मौसम में आपको आंखों का खास ध्यान रखना चाहिए. दरअसल, आंखों में संक्रमण फैलने पर कई तरह के समस्याओं से रूबरू होना पड़ सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि मॉनसून में आप आंखों से जुड़ी कौन कौन सी समस्याएं हो सकती है और आपको इनसे बचाव के लिए क्या क्या करना चाहिए?
Eye Infections: आंखों में इंफेक्शन होने के लक्षण
- आंख लाल होना
- पलकों को छूने पर दर्द होना
- आंख से पीले रंग का आना
- आंखों के पास पपड़ी जमना
- आंखों से कीचड़ आना
- दृष्टि का धुंधला होना
- आँखों से लगातार पानी बहना
- जलन होना आदि
Eye Infections: आंखों से जुड़ी समस्यांए
- वायरल इंफेक्शन:- बारिश के मौसम में आंखों में वायरल इंफेक्शन हो सकता है. ऐसे स्थिति में आंखों की कंजंक्टिवा नामक पतली झिल्ली प्रभावित होती है, जो आंख के सफ़ेद हिस्से और पलकों के अंदर को ढकती है. यह समस्या आमतौर पर एडेनोवायरस, हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस या एंटरोवायरस जैसे वायरस के कारण होता है.
-
- बैक्टीरियल इंफेक्शन:- बरसात के मौसम बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. यह संक्रमण बैक्टिरीया या अन्य किसी भी प्रकार से हो सकता है. बता दें कि आंखों की यह समस्या किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है और यह एक साथ दोनों आंखों को प्रभावित कर सकता है.
- कंजंक्टिवाइटिस: बरसात के दिनों में कंजंक्टिवाइटिस नामक संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है. खासतौर पर बारिश और उमस वाले मौसम में, जिससे कंजंक्टिवाइटिस की समस्या होती है. इस समस्या के होने पर आंखों में सूजन आने के साथ ही पलकों को झपकाने में भी दर्द होता है.
आंख में संक्रमण से बचने के उपाय
- आंखों के संक्रमण से बचने के लिए आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर रखें.
- अपना रुमाल रुमाल और आई ड्रॉप किसी के भी साथ शेयर न करें क्योंकि इससे दूसरे व्यक्ति को भी संक्रमण हो सकता है.
- वहीं, आपके हाथ बार बार आपकी आंखों पर जाते हैं इसलिए अपने हाथों को दिन में कई बार धोएं.
- आंखों को तेज धूप और धूल भरे वातावरण से हमेशा बचा कर रखें.
- आंखों को कभी भी हाथों से न रगड़ें और बाहर जाते वक्त काला चश्मा पहन कर रखे.
Comments 0