International Youth Day 2024: अब्दुल कलाम के अनमोल विचार युवाओं में भर देंगे नई जान
International Youth Day 2024: अब्दुल कलाम के अनमोल विचार युवाओं में भर देंगे नई जान
International Youth Day 2024: आज पूरे देशभर में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है. ये दिन युवाओं के विकास के लिए जरूरी कदम उठाने, उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. युवाओं पर ही राष्ट्र के निर्माण और विकास की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में युवाओं को सामाजिक, आर्थिक और मानसिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाना महत्वपूर्ण है जिससे वह अपने प्रयासों में सफल हो सकें.
ऐसे में एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन और विचार बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. अब्दुल कलाम ने युवाओं के नाम संदेश दिए हैं, जिसे आपको जरूर अपनाना चाहिए.
International Youth Day 2024: एपीजे अब्दुल कलाम का युवाओं को संदेश
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो.
हमें हार नहीं माननी चाहिए और समस्याओं से खुद को हराने नहीं देना चाहिए.
छोटा लक्ष्य अपराध है, महान लक्ष्य होना चाहिए.
इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.
सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो हैं जो आपको नींद ही नहीं आने दें.
कुछ अलग तरीके से सोचें, कुछ नया करने की कोशिश करें, हमेशा अपना रास्ता खुद बनाएं और असंभव को हासिल करें.
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा.
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा.
जब तक किसी ने नाकामयाबी की कड़वी गोली न चखी हो, वो कामयाबी के लिए पर्याप्त महत्वाकांक्षा नहीं रख सकता.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0