गाजीपुर में बढ़ने लगी चुनावी उड़न खटोलों की गूंजः अखिलेश यादव की जनसभा 27 मई को, सैदपुर में 26 मई को सीएम योगी का कार्यक्रम प्रस्तावित
गाजीपुर में बढ़ने लगी चुनावी उड़न खटोलों की गूंजः अखिलेश यादव की जनसभा 27 मई को, सैदपुर में 26 मई को सीएम योगी का कार्यक्रम प्रस्तावित
प्रधानमंत्री मोदी की गाजीपुर में आयोजित 25 मई की रैली के दो दिन बाद 27 मई को सपा मुखिया अखिलेश यादव रैली करेंगे। पीएम की रैली के दो दिन बाद और चुनाव के बेहद नजदीक होने वाली ये रैली काफी अहम मानी जा रही है।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि इंडी गठबंधन से सपा प्रत्याशी अफज़ाल अंसारी के समर्थन में 27 मई को आरटीआई मैदान में दोपहर 12:40 बजे हेलीकॉप्टर से अखिलेश यादव जनसभा में पहुंचेंगे। इसके ठीक एक घंटे बाद 1:40 पर वो चंदौली में होने वाली जनसभा के लिए रवाना हो जाएंगे।
वहीं आगामी रविवार 26 मई को सैदपुर नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ है। इसके बाद से ही चुनावी सभा के इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर, जिला प्रशासन और भाजपा के पदाधिकारी सक्रिय हो गए हैं।
इसी क्रम में एमएलसी विशाल सिंह चंचल व डीएम आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सैदपुर पहुंच कर पुलिस अधीक्षक ने टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। ताकि सीएम की सुरक्षा तैयारी को पुख्ता किया जा सके।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0