आज गाजीपुर आएंगे पीएम मोदीः भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय के समर्थन में करेंगे जनसभा, वोट देने की करेंगे अपील
आज गाजीपुर आएंगे पीएम मोदीः भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय के समर्थन में करेंगे जनसभा, वोट देने की करेंगे अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गाजीपुर आएंगे। यहां भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिले में पाचवीं बार आगमन होगा।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा आम चुनाव 2014 मे रौजा स्थित गौशाला में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया था। 2016 व 2019 आम लोकसभा चुनाव तथा विधान सभा चुनाव के दौरान 2022 में प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र (आरटीआई) मैदान में जन सभाओं को संबोधित कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 4:35 बजे हेलीकॉप्टर से पहुचेंगे। इसके बाद 4:45 से 5:25 बजे तक आरटीआई परिसर मे जनसभा करेंगे और 17:35 बजे गाजीपुर से प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आरटीआई मैदान में तैयारी हो रही है।
भाजपा प्रत्याशी और पार्टी के नेता पीएम मोदी की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुटे हैं। पारसनाथ राय भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। गाजीपुर में 1 जून को मतदान होना है। ऐसे में अब विभिन्न राजनैतिक दलों के बड़े नेताओं का जिले में आगमन का सिलसिला शुरू हो चुका है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0